TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

काटजू का कॉम्बो ऑफर, कहा- पाकिस्तान ! अगर कश्मीर चाहिए तो साथ में बिहार भी लो

अपने बेबाक और बड़बोलेपन की वजह से आए दिन सुर्खियों में बने रहने वाले प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने फेसबुक में एक अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर किया जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया। जस्टिस काटजू ने बिहारियों की कड़ी आलोचना करते हुए पाकिस्तानियों को कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी ले लेने का ऑफर दिया है ।

tiwarishalini
Published on: 27 Sept 2016 5:58 PM IST
काटजू का कॉम्बो ऑफर, कहा- पाकिस्तान ! अगर कश्मीर चाहिए तो साथ में बिहार भी लो
X

Justice Markandey Katju फाइल फोटो: मार्कंडेय काटजू

नई दिल्ली : अपने बेबाक और बड़बोलेपन की वजह से आए दिन सुर्खियों में बने रहने वाले प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने फेसबुक में एक अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर किया। जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया। जस्टिस काटजू ने बिहारियों की कड़ी आलोचना करते हुए पाकिस्तानियों को कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी ले लेने का कॉम्बो ऑफर दिया है।

जस्टिस काटजू ने पाकिस्तान को कॉम्बो ऑफर देते हुए लिखा ...

-पाकिस्तानियों, चलो एक बार में ही अपने सारे विवाद खत्म करते हैं।

-हम आपको कश्मीर देते हैं, लेकिन बस इस शर्त पर कि आपको बिहार भी लेना पड़ेगा।

-यह एक पैकेज डील है।

-या तो आप पूरा कश्मीर और बिहार लीजिए या फिर आपको कुछ नहीं मिलेगा।

-हम आपको सिर्फ कश्मीर नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें ... काटजू ने जाकिर नाईक को दी चुनौती तो समर्थक बोला- तेरा टाइम पूरा

पहले भी दिया था ऑफर

जस्टिस काटजू ने लिखा कि आगरा समिट में अटल बिहारी बाजपेई ने भी परवेज मुशर्रफ के सामने ऐसी ही एक डील रखी थी, लेकिन तब मुशर्रफ ने अपनी मूर्खता के कारण इसे अस्वीकार कर दिया। अब यह ऑफर पाकिस्तानियों को फिर से मिल रहा है। मत चूको ए चौहान।

हिंदुस्तान को पाक से ज्यादा बिहारियों से खतरा

जस्टिस काटजू ने लिखा कि एक बार मेरे इंग्लिश के टीचर रहे फिराक गोरखपुरी ने मुझसे इलाहाबाद में कहा था कि हिंदुस्तान को खतरा पाकिस्तान से नहीं है, बिहार से है। मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि उनका क्या मतलब था।

बाद में बोले- यह सिर्फ मजाक था

हालांकि मामला बढ़ने के बाद काटजू ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मजाक है और लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया को सेंस ऑफ ह्यूमर की कमी बताया है। उन्होंने कहा कि इसे केवल एक मजाक के तौर पर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें ... SC ने पूछा- आप रिटायर कब होंगे, राम जेठमलानी ने दिया ये रोचक जवाब

जेडीयू ने किया विरोध

जस्टिस काटजू के इस बयान के बाद जेडीयू ने उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग की। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के महासचिव केसी त्यागी ने काटजू के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह राजद्रोह का मामला है और उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

त्यागी ने इसे शहीदों और बिहार के लोगों का अपमान भी करार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को इस मामले में बेवजह घसीटा गया है। बिहार को लेकर काटजू का यह बयान बेहद आपत्तिजनक है। इसके साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी जस्टिस काटजू के बयान की निंदा करते हुए बिहार और बिहारियों की खूबियां गिनाईं।

यह भी पढ़ें ... अब फॉर्म में आए PM मोदी, उरी अटैक का इस तरह लेंगे पाक से बदला....

बिहारियों को मारने के लिए मेरा डंडा बेसब्री से इंतजार कर रहा

काटजू ने बिहारियों की तीखी आलोचना करते हुए लिखा कि जो बिहारी मुझे अरेस्ट करना चाहते हैं वह यह याद रखे कि मेरे पास उनके लिए एक डंडा है, जो उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

मुझ पर पागलों के लिए कानून के तहत केस चलाया जाए

जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी द्वारा काटजू पर पर देशद्रोह का केस किए जाने की प्रतिक्रिया पर वह भड़क गए। काटजू ने कहा कि केसी त्यागी कह रहे हैं कि बिहार पर मेरे बयान के लिए मुझ पर राष्ट्रद्रोह का केस होना चाहिए लेकिन मेरे पास उससे भी अच्छा विकल्प है। वह यह कि मुझ पर पागलों के लिए कानून के तहत केस चलाया जाए।

आगे की स्लाइड में जानें किसने दर्ज करवाया काटजू के खिलाफ केस

काटजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जेडीयू के प्रवक्ता नीरज ने पटना के शास्त्री नगर ताहने में इस मामले में काटजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मार्कंडेय काटजू को आड़ें हाथों लेते हुए कहा है कि मार्कंडेय काटजू घर बैठे बिहार के माई-बाप बन रहे हैं और सुर्खियों बटोरने के लिए अनाप-शनाप बोलते हैं।

बीजेपी ने की गिरफ्तारी की मांग

बीजेपी प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने इसे बहुत गंभीर मामला बताते हुए कहा काटजू को जल्द ही अरेस्ट करना चाहिए और देशद्रोह का केस दर्ज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सम्मानित व्यक्ति को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।

जदयू ने भी की निंदा

जदयू नेता श्याम रजक ने कहा काटजू को संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। ऐसे व्यक्ति को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मधेपुरा सें एमपी पप्पू यादव ने भी काटजू के बयान पर आपत्ति जताते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की अपील की है।

अगली स्लाइड में देखिए मार्कंडेय काटजू का फेसबुक पोस्ट

katju

अगली स्लाइड में देखिए मार्कंडेय काटजू के TWEETS



















यह भी पढ़ें ... जब काटजू बोले मैं भी खाता हूं बीफ, कोई रोक के दिखाए



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story