×

राहुल गांधी के फटे कुर्ते को सिलवाने के लिए एक शख्स ने भेजे 100 रुपए, लिखी चिट्ठी भी

aman
By aman
Published on: 18 Jan 2017 1:59 PM IST
राहुल गांधी के फटे कुर्ते को सिलवाने के लिए एक शख्स ने भेजे 100 रुपए, लिखी चिट्ठी भी
X

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (16 जनवरी) को उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित चुनावी रैली में लोगों को अपना फटा कुर्ता दिखाया था। राहुल ने मंच से लोगों को अपना कुर्ता दिखाकर पीएम मोदी के कपड़ों पर तंज कसा था। इसके बाद सोशल साइट पर राहुल गांधी का जमकर मजाक उड़ा। लेकिन अब उनके फाटे कुर्ते सिलवाने के लिए एक शख्स ने 100 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भेजा है।

राहुल गांधी को गाजियाबाद के एक मार्केटिंग मैनेजर ने 100 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) भेजा है। इस शख्स का नाम मुकेश कुमार मित्तल है। मुकेश का कहना है कि 'राहुल गांधी ने एक रैली में अपना फटा कुर्ता दिखाया था। राहुल की सादगी पर उन्हें गर्व के साथ काफी दुख भी हुआ। इसीलिए उन्‍होंने कुर्ता सिलवाने के लिए राहुल को 100 रुपए भेजे हैं।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें राहुल को चिट्ठी में क्या लिखा ...

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

ऋषिकेश में आयोजित चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था 'मोदीजी हमेशा गरीबों की बात करते हैं, लेकिन कभी गरीबों के साथ नहीं दिखते। उनके कुर्ते कभी फटते नहीं हैं, लेकिन वो फटे कपड़े वालों की बात करते हैं।' इसके बाद राहुल ने अपना हाथ कुर्ते की जेब में डाला और फटी जेब जनता को दिखाई।

कौन हैं मुकेश?

बता दें मुकेश कुमार मित्तल फाइनेंस कंपनी राज फाइनेंशियल सर्विसेज में काम करते हैं। मुकेश ने एमएमएच कॉलेज परिसर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से 100 रुपए का डीडी बनवाया। मंगलवार को उन्होंने उसे राहुल गांधी को स्पीड पोस्ट किया। उन्होंने डीडी के साथ राहुल गांधी को एक चिट्ठी भी भेजी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें राहुल को पैसे भेजने वाले ने क्या कहा उनके लिए ...

अपने लीडर का फटा कुर्ता देख दुख हुआ

मुकेश मित्तल ने कहा, '16 जनवरी को ऋषिकेश की जनसभा में देश के इतने बड़े लीडर ने अपना फटा कुर्ता दिखाया था। उनकी सादगी पर मुझे गर्व के साथ काफी दुख हुआ। इसकी वजह से मैं कुर्ता सिलवाने के लिए 100 रुपए भेज रहा हूं। आशा करता हूं कि आप मेरी इस छोटी सी भेंट को स्वीकार करते हुए अपना कुर्ता जरूर सिलवा लेंगे।'

पीएम मोदी पर साधा था निशाना

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मोदी की इमेज और काम में फर्क दिखता है। राहुल ने कहा था, '15 लाख का सूट और चरखा मतलब कॉन्ट्राडिक्शन है। चरखे का मतलब गरीब लोगों का खून पसीना होता है।'

आगे की स्लाइड्स में देखें सोशल साइट्स पर राहुल का किस तरह उड़ा मजाक ...

सोशल साइट्स पर खूब उड़ा मजाक

राहुल के फटा कुर्ता दिखाने के बाद सोशल साइट्स पर यूजर्स ने उस तस्‍वीर पर मजेदार कैप्‍शन दिए। कई यूजर्स ने इस तस्‍वीर के साथ छेड़छाड़ कर राहुल का मजाक बनाने की कोशिश की। एक चुटकुला खासा मशहूर हुआ है कि 'फटा कुर्ता देख के आरबीआई ने कैश निकालने की सीमा 4,500 से बढ़ाकर 10,000 कर दी।' बाद में कई यूजर्स ने इसे शेयर किया। कुछ ने बार-बार मोदी को घसीटे जाने पर चुटकी लेते हुए राहुल के लिए लिखा, 'मै मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा कुर्ता फाड़ के।'









aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story