TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी की मौजूदगी में शहीद औरंगजेब के पिता बीजेपी में होंगे शामिल

शौर्य चक्र विजेता शहीद सैनिक औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। मोहम्मद हनीफ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन फरवरी को जम्मू के दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल होने की संभावना है।

Dharmendra kumar
Published on: 31 Jan 2019 12:28 PM IST
पीएम मोदी की मौजूदगी में शहीद औरंगजेब के पिता बीजेपी में होंगे शामिल
X

श्रीनगर: शौर्य चक्र विजेता शहीद सैनिक औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। मोहम्मद हनीफ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन फरवरी को जम्मू के दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें.....राम मंदिर निर्माण के लिए संगम नगरी में हो रही धर्मसंसद, भागवत से मिले योगी

राइफलमैन औरंगजेब को 14 जून, 2018 में कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा कर बर्बरता से मार दिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। शहादत के बाद उनके परिवार के प्रति पूरे देश के लोगों ने सहानुभूति जताई थी।

यह भी पढ़ें.....बर्खास्त किए जाने पर बोलीं चंदा कोचर- बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के फैसले से निराश

शहीद औरंगजेब का परिवार पुंछ जिले में रहता है। उनके पिता मोहम्मद हनीफ भी पूर्व सैनिक हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद हनीफ से बीजेपी के नेता मिल चुके हैं और उन्हें पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दे चुके हैं। उनका नाम स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पास भेजा गया है।

यह भी पढ़ें.....बजट सत्र पर सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, PM मोदी होंगे शामिल

बीजेपी नेताओं के मुताबिक मोहम्मद हनीफ के पार्टी में शामिल होने से राजोरी और पुंछ जिले में बीजेपी और मजबूत होगी। उनके अलावा और कई प्रमुख लोग भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story