×

गुजरात चुनाव : CM के सामने चीखती रही शहीद की बेटी, लेकिन साहेब तो साहेब हैं

Rishi
Published on: 2 Dec 2017 3:53 PM IST
गुजरात चुनाव : CM के सामने चीखती रही शहीद की बेटी, लेकिन साहेब तो साहेब हैं
X

गांधीनगर : गुजरात चुनाव में बीजेपी पाकिस्तान, चीन और इंडियन आर्मी के बारे में बड़े बड़े दावे करती नहीं थक रही जो भी नेता यहां प्रचार के लिए आता है वो इन तीन शब्दों का रट्टा मार कर ही आता है लेकिन स्वयं सीएम विजय रूपाणी के सामने ही एक शहीद की बेटी का 'अपमान' होता है और वो क्या पूरी पार्टी ही चुप्पी मार जाती है।

ये भी देखें: Gujarat Election : इन इलाकों में बीजेपी को करनी होगी कड़ी मेहनत वर्ना…

गुजरात में आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और कुछ अन्य एक महिला को रुपाणी के कार्यक्रम से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं, कहा जा रहा है कि ये महिला पिता की शहादत के बाद से ही अपने हक की मांग कर रही है लेकिन कोई उसकी नहीं सुनता इसी की शिकायत करने वो यहां आई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में जो महिला नजर आ रही है उसका नाम रुपल तड़वी है रूपल के पिता अशोक तड़वी साल 2002 में कश्मीर में शहीद हो गए थे।

राज्य बीजेपी का कोई भी नेता इस वायरल वीडियो पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया पलटवार



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story