×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PAK सेना की फायरिंग में कैप्टन सहित 4 सैनिक शहीद, भारत ने भी दिया जवाब

aman
By aman
Published on: 5 Feb 2018 9:48 AM IST
PAK सेना की फायरिंग में कैप्टन सहित 4 सैनिक शहीद, भारत ने भी दिया जवाब
X
PAK सेना की फायरिंग में कैप्टनसहित 4 सैनिक शहीद, भारत ने भी दिया जवाब

श्रीनगर: पाकिस्तान एक बार फिर उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में रविवार (05 फ़रवरी) को पाकिस्तानी फायरिंग और छोटी मिसाइलों से किए गए हमले में सेना के कैप्टन कपिल कुंडू ( 23 वर्षीय) सहित चार सैनिक शहीद हो गए।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने ऐंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें भी दागीं हैं। बता दें कि इनका इस्तेमाल बंकर उड़ाने में किया जाता। है पाक की इस कार्रवाई का भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाक चौकियों को बड़ा नुकसान हुआ है।

पाक पर हो सकती है आक्रामक कार्रवाई

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, कि 'भारतीय सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। बिना उकसावे के ही पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग की गई। हमने भी उस पर करारा जवाब दिया है यह आगे भी जारी रहेगा।' सेना के इस बयान से संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में पाक पर आक्रामक कार्रवाई की जा सकती है।

सीमा से सटे इलाकों के स्कूल तीन दिनों के लिए बंद

पाक की तरफ से हो रही फायरिंग को देखते हुए सेना ने सीमा से सटे इलाकों के 84 स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करा दिया है। इस संबंध में राजौरी के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, 'सुंदरबनी से लेकर मंजाकोट के बीच एलओसी से पांच किमी तक के दायरे में स्थित 84 स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है।'

सीएम ने जताया दुख

कैप्टन कुंडू सहित चार भारतीय सैनिकों की शहादत पर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है। महबूबा ने ट्वीट में कहा, 'राजौरी में सीमा पर चार सैनिकों के शहीद होने और दो के घायल होने की खबर से दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story