Rajasthan Accident: हाइवे पर कार और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, खाटू श्याम जा रहे लखनऊ के 5 लोगों की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान के जयपुर में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हादसे में मौत हो गई।

Newstrack          -         Network
Published on: 13 April 2025 1:29 PM IST
Rajasthan Accident
X

Rajasthan Accident

Rajasthan Accident: रविवार सुबह जमवारामगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास एक कार और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक वर्षीय मासूम बच्चा भी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाली कार खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी, तभी तेज गति से आ रहे एक भारी ट्रेलर से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार और ट्रेलर से बाहर निकाला गया।

नेशनल हाइवे है ठप

हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को कंट्रोल किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता साफ कराया। मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक जांच में ट्रेलर की तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा मानकों और वाहन चालकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करता है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story