×

Gujrat News: डीसा में पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, महिलाएं और बच्चे समेत 21 की मौत, मालिक गिरफ्तार

Gujrat News: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में एक पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट से मंगलवार को कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।

Newstrack          -         Network
Published on: 2 April 2025 10:57 AM IST
Gujrat News
X

Gujrat News

Gujrat News: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में एक पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट से मंगलवार को कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई और मजदूरों के शरीर के अंग 200-300 मीटर दूर तक जा गिरे। मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

हादसे में कई परिवार तबाह

जिलाधिकारी मिहिर पटेल के अनुसार, विस्फोट में जान गंवाने वाले सभी लोग मध्यप्रदेश के हरदा और देवास जिले के थे। हादसे में पांच बच्चों समेत कई महिलाओं की भी जान गई। मृतकों की पहचान अभिषेक (3), किरण (5), रुक्मा (6), राधा (10) और कृष्णा (12) के रूप में हुई है। वहीं, महिलाओं में लक्ष्मी नायक (50), दलिबेन नायक (25), केसरबेन नायक (40), सुनीताबेन नायक (19) और गुड्डिबेन नायक (30) शामिल हैं।

अवैध रूप से पटाखे बनाने का शक

पुलिस के मुताबिक, यह गोदाम दीपक ट्रेडर्स के मालिक दीपक मोहनानी और उनके पिता खूबचंद मोहनानी के स्वामित्व में था। यहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जाने और जमा किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस ने गोदाम मालिक दीपक मोहनानी को पड़ोसी साबरकांठा जिले से गिरफ्तार कर लिया।

बचाव कार्य में जुटी टीमें

घटना के बाद बचाव कार्य के लिए सात दमकल गाड़ियां, आठ एंबुलेंस, एसडीआरएफ की एक टीम और चार बुलडोजर मौके पर भेजे गए। पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया गया है।

पीएम मोदी और सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पीएमओ ने अपने संदेश में कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी शोक जताया और मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए तथा घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

सरकार से मुआवजे की मांग

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया। वहीं, कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने सरकार से मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने और मामले की गहन जांच कराने की मांग की।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story