×

जम्मू एयरपोर्ट के बाहर मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, जांच जारी

पुलिस के अनुसार यह कुछ बेट्रियां थी जो आईईडी में प्रयोग होती हैं। उनके साथ कुछ तारें भी मिली हैं हांलाकि डेटोनेटरस नहीं हैं। फिर भी सारे क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 8 March 2019 8:29 PM IST
जम्मू एयरपोर्ट के बाहर मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, जांच जारी
X

जम्मू: जम्मू एयरपोर्ट के बाहर भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर को लिया है। वहीं बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय बच्चों ने इस संदिग्ध वस्तु को देखा और उन्हीं के परिवार ने पुलिस को जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार यह कुछ बेट्रियां थी जो आईईडी में प्रयोग होती हैं। उनके साथ कुछ तारें भी मिली हैं हांलाकि डेटोनेटरस नहीं हैं। फिर भी सारे क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें— यूपी में तेजी से सुधर रहा है लिंगानुपात, यहां जानें वर्तमान स्थिति

बता दें कि जम्मू में ही गुरुवार को बस स्टैंड पर धमाका हुआ था। इस धमाके में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी। साथ ही 28 लोग घायल हो गए थे।जिनका इलाज अभी भी चल रहा है। सुरक्षाबलों ने 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि इस मामले में ​हिज्बुल आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी ली है। जम्मू बस स्टैंड ग्रेनेड हमले को अंजाम देने वाला आतंकी यासीर भट्ट नाबालिग निकला। उसकी उम्र 16 साल से भी कम है। उसे इस काम के लिए 50 हजार रूपये मिले हैं।

ये भी पढ़ें— सिंचाई मंत्री ने शहीदों के परिवारों के लिए 14 लाख 83 हजार रुपए का चेक भेंट किया



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story