×

Visakhapatnam Fire: विशाखापत्तनम बंदरगाह पर बड़ा हादसा,सिलेंडर फटने से लगी आग, 40 नावें जलकर खाक

Visakhapatnam Fire : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम बंदरगाह पर मछली पकड़ने वाली एक नाव में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद लगी आग में 40 नावें जलकर खाक हो गईं।

Krishna Chaudhary
Published on: 20 Nov 2023 8:49 AM IST
Visakhapatnam Fire (Photo : Social Media)
X

Visakhapatnam Fire (Photo : Social Media)

Visakhapatnam Fire.आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बड़ा हादसा हुआ है। शहर में मौजूद फिशिंग बंदरगाह पर भयानक आग लग गई। जिसके कारण वहां खड़ी कई फिशिंग बोट्स जलकर राख हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रविवार देर रात की है। सोमवार सुबह तक नावें जलती रहीं। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें नावों को जलते हुए देखा जा सकता है।

बंदरगाह पर आग लगते हुए वहां मौजूद मछुआरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने फौरन इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का काम शुरू किया। स्थानीय मछुआरों ने भी उनका साथ दिया। लेकिन आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक भारी नुकसान हो चुका था। नावें राख के ढ़ेर में तब्दील हो चुकी थीं।

कैसे लगी इतनी भीषण आग ?

जानकारी के मुताबिक, एक फिशिंग बोट्स में रखे एलपीजी सिलेंडर में अचानक धमाका हुआ, जिसके कारण आग लगी। जिस नाव पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था, उसके आस-पास अन्य नावों ने लंगर डाला हुआ था। अधिकतर नावें लकड़ी से बनी थीं और उनमें प्लास्टिक के अलावा कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी थे, जिसने आग को तेजी से फैलने में मदद की।

नावों पर रखे एलपीजी सिलेंडर में जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। ऐसा लगा मानो कोई बड़ा बम बिस्फोट हुआ है सिलेंडर फटने की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। बंदरगाह पर अफरातफरी मच गई। मछुआरे कुछ समझ नहीं पा रहे थे। रात का समय होने के कारण आग की ऊंची-ऊंची लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं।


कितना हुआ नुकसान ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में बंदरगाह पर खड़ीं लगभग 40 नावें जलकर खाक हो गईं। विशाखापत्तनम के पुलिस उपायुक्त के आनंद रेड्डी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के चार गाड़ियों को लगाया गया। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। मछुआरों के मुताबिक, एक नाव की कीमत 40 लाख रूपये थी। ऐसे में नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले ये पता लगाया जाएगा कि आखिर एलपीजी सिलेंडर में धमाके किस वजह से हुए।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Content Writer

Krishna Chaudhary having four year experience of working in different positions during his Journalism. Having Expertise to create content in Politics, Crime, National and International Affiars.

Next Story