TRENDING TAGS :
Tamil Nadu: डिंडीगुल में अस्पताल में लगी भीषण आग, मासूम सहित 7 की मौत
Tamil Nadu: अस्पताल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Tamil Nadu: तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी लोग अस्पताल की लिफ्ट में बेहोश पाए गए थे। जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकाल लिया था। अस्पताल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने लिफ्ट में बेहोश पाए गए लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, इन सभी लोगों की मौत दम घुटने से हुई। मृतकों में एक मासूम और तीन महिलाएं भी शामिल हैं। अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकाल लिया था, इसके बाद उन्हें लिफ्ट के अंदर मृतक मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि निकाले गए लोगों को जिला जीएच में भर्ती कराया गया है। हादसे पर डिंडीगुल का जिला कलेक्टर एमएन पूनगोडी ने भी संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि लगभग दो घंटे पहले एक निजी अस्पताल में आग लग गई थी। यहां के मरीजों को बचा लिया गया है और पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ हताहत हो सकते हैं, लेकिन हम मौतों की संख्या की पुष्टि डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही करेंगे।
दम घुटने से हुई मौत
बता दें कि जिस सिटी हॉस्पिटल में आग लगी वहां फैक्चर का इलाज होता है। वहीं आग बुझाने के लिए 4 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां लगाई गई गईं। वहीं मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए 10 से ज्यादा एंबुलेंस का उपयोग किया गया। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।