TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रेलवे का मास्टर प्लान,अब आपकी मुश्किलों को दूर करेंगे स्टेशन डायरेक्टर

By
Published on: 13 Jun 2016 6:36 PM IST
रेलवे का मास्टर प्लान,अब आपकी मुश्किलों को दूर करेंगे स्टेशन डायरेक्टर
X

[nextpage title="next" ]

फाइल फोटो फाइल फोटो

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की परेशानियों को दूर करने और बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार नए बदलाव की तैयारी में जुटी है। जानकारी के अनुसार रेलवे की छवि में सुधार के लिए अब बड़े स्टेशनों पर 'स्टेशन डायरेक्टर' तैनात किए जाएंगे। ये अधिकारी 'ए' श्रेणी के होंगे।

सरकार इस प्रयास में है कि रेलवे स्टेशनों को आर्थिक और व्यापारिक केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए। साथ ही स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारी हों जो सीधे तौर पर लोगों की समस्याओं से जुड़ें और उन्हें समझें।

सुरेश प्रभु ने बजट में की थी घोषणा

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट पेश करते हुए इस संबंध में घोषणा की थी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि स्टेशन पर कम से कम एक अधिकारी हो जो पूरे स्टेशन की कार्यपणाली को सहज रूप से चलने के लिए उत्तरदायी हो। इनका मुख्य लक्ष्य स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के अनुभव के बारे में जानकारी लेना और व्यापारिक गतिविधियों को मजबूत करना हो।

आगे की स्लाइड में पढ़ें शेष खबर....

[/nextpage]

next[nextpage title="next" ]

railway-1ये होंगे 'चीफ स्टेशन मैनेजर'

इस नीति के तहत जूनियर अधिकारियों को मुख्य स्टेशन प्रबंधक (चीफ स्टेशन मैनेजर) के पद पर तैनात किया जाएगा। स्टेशन मास्टर, स्टेशन अधीक्षक का दायरा सीमित होता है। सफाई, पार्सल या फिर टिकट संबंधी मामला ये सभी अलग-अलग विभागों के अधिकार क्षेत्र में आता है। इन सभी सेवाओं को एक अधिकारी के अंतर्गत लाने का प्रयास किया जा रहा है।

इन्हें बनाया जाएगा 'स्टेशन डायरेक्टर'

शुरुआती तौर पर सीनियर अधिकारियों को 'ए' श्रेणी के स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर के रूप में तैनात किया जाएगा। इनमें दिल्ली, मुंबई, जयपुर जैसे स्टेशन शामिल होंगे। 'ए' श्रेणी में तकरीबन 60 स्टेशन हैं। इनका चयन यात्रियों की संख्या और राजस्व के अनुसार तय किया जाता है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

railway-3इनके पास होगा वित्त संबंधी अधिकार

स्टेशन डायरेक्टर के पास ज्यादा वित्त संबंधी अधिकार होंगे। स्टेशन पर अलग-अलग विभाग यातायात, मैकेनिकल, नागरिक सुविधाएं जैसे विभागों का उन्हें समर्थन मिलेगा। इस पूरी कवायद से स्टेशन का संचालन सहज हो जाएगा।

नियुक्ति में कई अड़चनें भी

हालांकि इस नियुक्ति में कई अड़चनें भी हैं। ग्रुप 'ए' के अधिकारी रेलवे में इस पद को छोटे स्तर का मानते हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार की सभी पक्षों से बात चल रही है। जल्द ही सब तय हो जाएगा। स्टेशन डायरेक्टर को डीआरएम या एडीआरएम को रिपोर्ट करना होगा।

[/nextpage]



\

Next Story