×

मौलाना ने फिर दिखाया Mohammed Shami को खुदा का डर, Champions Trophy जीत के बाद छूटे रोजे रखने की दी हिदायत

Mohammed Shami News: बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर मोहम्मद शमी को बधाई और नसीहत दी।

Newstrack          -         Network
Published on: 10 March 2025 3:38 PM IST (Updated on: 10 March 2025 3:51 PM IST)
मौलाना ने फिर दिखाया  Mohammed Shami को खुदा का डर,  Champions Trophy जीत के बाद छूटे रोजे रखने की दी हिदायत
X

Mohammed Shami News: बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बार फिर अजीबो-गरीब बयान दे दिया है। दुबई में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर बधाई देते हुये उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हिदायत भी दे डाली। मौलाना ने कहा, टूर्नामेंट खेलने के दौरान जो रोजे शमी से छूट गये हैं उन्हें आगे वो रखें और इस्लाम के नियमों का कायदे से पालन करें।

बता दें, इससे पहले भी मौलाना शहाबुद्दीन ने शमी पर टिप्पणी की थी। उन्होंने शमी के रोजा न रखने पर भारा नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने बोला था कि शमी ने रमजान के पाक महीने में रोजा न रखकर ठीक नहीं किया है। उनसे बड़ा गुनाह हुआ है। इसलिये उन्हें अल्लाह से माफी मांगनी चाहिये। हालांकि मौलाना के इस बयान का और धर्म गुरुओं ने खंडन कर शमी का समर्थन किया था।

रविवार को भारत की जीत के बाद मौलाना शहाबुद्दीन ने खुशी जाहिर की थी। साथ ही शमी को हिदायत भी दी और कहा कि उनसे जितने भी रोजे छूट गये है उन्हें पूरा करें और इस्लाम के कायदे-कानून को लेकर लोगों में अच्छा मैसेज फैलायें।

क्या बोले थे मौलाना शहाबुद्दीन

टीम इंडिया की जीत पर बधाई देते हुये ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि मुझे बहुत खुशी हुई कि टीम ने जीत हासिल की है। मैं भारतीय टीम के कप्तान, सारे खिलाड़ियों और मोहम्मद शमी साहब को इस जीत के लिये दिल की गहराइयों के साथ मुबारक देता हूं। उन्होंने भारतीय तिरंगा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया है। मौलाना ने आदे बढ़कर आगे कहा कि टूर्नामेंट की वजह से जितने रोजे उनसे छूट गये हैं। उन्हें वो रमजान के बाद रख लें। जब वो वापस वतन लौटें तो वो अपने परिवारजनों को कायदे से समझायें कि शरीयत का मजाक न उडायें। शरीयत के सभी उसूलों पर हमें अमल करना ही होगा। खुदा से डरें। एक ना एक दिन कयामत का सामना भी करना पड़ेगा।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story