×

Pakistan Shia vs Sunni: पाकिस्तान में शियाओं का नरसंहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण-मौलाना सैफ अब्बास

Pakistan Shia Sunni Difference: आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में हैं और पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन और देश पाकिस्तान पर प्रतिबंध नहीं लगा रहे हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Jan 2025 2:38 PM IST (Updated on: 2 Jan 2025 2:57 PM IST)
Shia religious leader Maulana Syed Saif Abbas Naqvi
X

Shia religious leader Maulana Syed Saif Abbas Naqvi  (photo: social media ) 

Pakistan Shia Sunni Difference: शिया धर्मगुरू मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान के पारा0चनार में कई दिनों से शियाओं को शहीद किया जा रहा है और पाकिस्तान सरकार तमाशाई बनी हुई है और आतंकवादी संगठनों के सामने घुटने टेक रही है। जब पाकिस्तान के शिया मौलवियों और संगठनों ने शांतिपूर्ण धरना दिया तो पाकिस्तानी सेना ने पीड़ित और असहाय लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें धर्मगुरू घायल हो गए और दो शिया युवक शहीद हो गए। यह माना जाता है कि आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में हैं और पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन और देश पाकिस्तान पर प्रतिबंध नहीं लगा रहे हैं।

पाकिस्तान में न सिर्फ शियाओं पर जुल्म हो रहा है, बल्कि हिंदू और सिख भाई भी आतंकवाद के शिकार हैं। शिया कौम हमेशा जुल्म के खिलाफ आवाज उठाती रही है और आज हमारा फर्ज है कि हम विरोध प्रदर्शन कर अपने पाकिस्तानी भाइयों के प्रति हमदर्दी जताएं। इसलिए इस संबंध में 5 जनवरी 2025 को रात 6-30 बजे मगरिब की नमाज के बाद छोटे इमाम बाड़े में एक विरोध सभा का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के बाद डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। बड़ी संख्या में लोगों से भाग लेने का अनुरोध किया गया है।

शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की

अंत में मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि पूरी दुनिया पाकिस्तानी शियाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हम देश के प्रधान मंत्री से पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा को सुनिश्चित करने की अपील करते हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story