×

सपा-कांग्रेस पर भड़की मायावती, कहा- संभल हिंसा में दोनों दलों का राजनीतिक स्वार्थ, मुस्लिम वोटों को रिझाने की कोशिश

बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाये। सपा और कांग्रेस अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिये संभल हिंसा के जरिये मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने की कोशिश कर रही।

Shivam Srivastava
Published on: 7 Dec 2024 12:57 PM IST (Updated on: 7 Dec 2024 3:23 PM IST)
up by election 2024
X

हार के बाद बसपा मुखिया मायावती का बड़ा ऐलान (न्यूजट्रैक)

Mayawati News: बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाये। संभल हिंसा को लेकर मायावती ने दोनों दलों को घरेते हुये कहा कि दंगों की आड़ में मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने की कोशिश हो रही है।

लखनऊ में हुई पत्रकार वार्ता में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, विपक्ष, संसद में देश और आम जनमानस से जुड़े मुद्दों को नहीं उठा रहा। सपा और कांग्रेस अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिये संभल हिंसा के जरिये मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने की कोशिश कर रही। उन्हें अन्य कोई मुद्दों से लेना-देना नहीं है। ये दोनों दल संभल में मुस्लिमों को आपस में लड़ाकर राजनीतिक रोटियां सेंक रही। इसे लेकर मुस्लिम समुदाय को भी सतर्क रहना होगा। जिनके वजह से दलित वर्ग के सांसद संसद में पहुंचे हैं, वो भी अपने पार्टियों के नेताओं को खुश करने के लिए दलित उत्पीड़न के मुद्दों पर चुप बैठे हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। इनमें अधिकतर दलित और कमजोर वर्ग के लोग हैं। केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए। जिससे दलित समाज के लोगों पर हो रही हिंसा कम हो सके और वहां की अंतरिम सरकार से बात कर हिंसा से प्रभावित लोगों को भारत लाये जाने की कोशिश की जाये।

इससे पहले बीते रविवार 1 दिसंबर को भी बसपा अध्यक्ष मायावती ने संभल में मस्जिद का सर्वे करने आये टीम पर हमले की निंदा की थी और हंगामे और हिंसा के लिये उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि सर्वे दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर और शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे कराया जाना था।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story