×

Delhi Assembly Elections 2025: भाजपा, कांग्रेस व आप पर मायावती का तीखा हमला, दिल्ली विस चुनाव पूरे जोश से लड़ें पार्टी प्रत्याशी

Delhi Assembly Elections 2025: बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सम्बंध में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ अहम बैठक में चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Jan 2025 6:14 PM IST
Delhi Election News (Social Media)
X

Delhi Election News (Social Media)

Delhi Assembly Elections 2025: बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सम्बंध में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ अहम बैठक में चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की तथा चुनाव आयोग से पूर्ण स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के सम्बंध में हर संभव सख्त व प्रभावी कार्रवाई करने की माँग की। मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जनहित व जनकल्याण के ठोस वास्तविक मुद्दों पर लड़े जाने के बजाय धनबल, बाहुबल व रेवड़ी बाँटने के वादों आदि के पुराने गलत ढर्रे पर लड़े जाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस सम्बंध में चुनाव आयोग द्वारा सख्ती बरतने की भी जरूरत बताई।

झूठे वादों पर भरोसा न करने की अपील

बसपा नेत्री ने लोगों से अपील की कि चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात' जैसी कहावत वाली आप, बीजेपी व कांग्रेस के लुभावने वादे एवं रेवड़ी आदि पर और अधिक भरोसा करके अपने हित, सुरक्षा एवं भविष्य के साथ खिलवाड ना करें बल्कि सोच-समझ कर वोट करें तो बेहतर होगा। उन्होंने इसको लेकर आरक्षण आदि की गारण्टी व बहुजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी बी.एस.पी. पर भरोसा करने की अपील की।

रोजी रोटी की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए

बसपा नेत्री ने कहा वास्तव में दिल्ली देश की राजधानी होने के कारण यहाँ के करोड़ों लोगों के बेहतर जान-माल और मजहब की सुरक्षा के साथ-साथ रोटी रोजी की व्यवस्था भी बेहतर होनी व दिखनी चाहिए, किन्तु ऐसा अब तक ना होना अति-चिन्तनीय है। उन्होंने कहा कि इस के विपरीत दिल्ली व देश के विकास के लिए अपना खून-पसीना देने वाले खासकर यूपी और बिहार आदि राज्यों के मेहनतकश लोगों के प्रति हीन भावना तथा उन्हें अपमानित करने की प्रवृति अति-दुखद है जिस पर राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग द्वारा भी सख्त कार्रवाई करके लगाम लगाना बहुत जरूरी है।

Delhi Assembly Elections 2025

ऐसे दूषित और आरोप-प्रत्यारोप से भरे चुनावी माहौल के बावजूद सुश्री मायावती ने दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव अकेले अपनी पार्टी के बलबूते पर लड़ रहे बी.एस.पी. के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व अन्य जिम्मेदार लोगों एवं उम्मीदवारों को भी यह हिदायत दी कि वे पार्टी की "सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति एवं सिद्धान्तों तथा उसको लेकर यूपी में चार बार सत्ता में रही पार्टी की सरकार द्वारा जनहित व जनकल्याण के साथ ही अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में "कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करने जैसे ठोस मुद्दो पर चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए चुनाव लड़ें।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story