TRENDING TAGS :
Delhi assembly elections: Mayawati के इस प्लान से केजरीवाल, भाजपा और कांग्रेस की बढ़ जाएंगी मुश्किलें! बदल सकती है तस्वीर
Delhi assembly elections: सूत्रों की मानें तो मायावती ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे दलित बस्तियों और कॉलोनियों में घर-घर जाकर बसपा की नीतियों के बारे में बताएं। लोगों को संविधान और आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के छलावे की राजनीति से भी अवगत कराएं।
Delhi assembly elections: लगातार कई चुनावों में मात खा रही बीएसपी दिल्ली विधानसभा चुनाव बड़ी तैयारी के साथ लड़ने के मूड में दिख रही है। अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हैं तो वहीं बसपा ने भी दिल्ली चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। लेकिन बीएसपी ने चुनाव को लेकर जो प्लान तैयार किया है, उससे पीएम मोदी, केजरीवाल और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं!
इस बार के दिल्ली चुनावों में बीएसपी बदले अंदाज में चुनाव प्रचार करती दिखेगी। पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। दो दिन पहले दिल्ली चुनाव को लेकर हुई बैठक में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अभियान चलाने के साथ ही कैडर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चुनाव की कमान पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को सौंपी है। आकाश आनंद दिल्ली में लगातार जनसभा करेंगे।
दलित बस्ती में घर-घर जाकर बताएं पार्टी की नीतियां
सूत्रों की मानें तो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे दिल्ली में दलित बस्तियों और कॉलोनियों में घर-घर जाएं और उन्हें बसपा की नीतियों के बारे में बताएं। लोगों को संविधान और आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के छलावे की राजनीति से भी अवगत कराएं। साथ ही कैडर कैंप, कार्यकर्ता सम्मेलन और बैठकों का आयोजन कर दलितों और बहुजन समाज को पार्टी के साथ जोड़ें। उन्हें भरोसा दें कि बसपा की सरकार बनने पर दलितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सफाई का काम करने वाले लोगों को मुफ्त सेफ्टी किट वितरित की जाएगी। मायावती ने अन्य पार्टियों के नेताओं को भी बसपा के साथ जोड़ने को कहा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर विशेष सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्याशी चयन के लिए पैनल बनाकर भेजने को कहा है।
पांच को आकाश आनंद करेंगे जनसभा
बता दें कि बीएसपी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। आकाश आनंद दिल्ली में लगातार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पांच जनवरी को वे दिल्ली के कोंडली स्थित अंबेडकर पार्क में एक जनसभा करेंगे। पार्टी जल्द ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के मोर्चे पर भेजने की तैयारी है।