×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MBBS Student Accident: सड़क हादसे में 5 MBBS स्टूडेंट की मौत, कार और बस की हुई थी टक्कर

MBBS Student Accident: मेडिकल की पढ़ाई करने वाले पांच स्टूडेंट्स की मौत का मामला सामने आया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Dec 2024 8:33 AM IST (Updated on: 3 Dec 2024 8:53 AM IST)
MBBS Student Accident: सड़क हादसे में 5 MBBS स्टूडेंट की मौत, कार और बस की हुई थी टक्कर
X

MBBS Student Accident: केरल में बड़ा हादसा हो गया है। जहाँ मेडिकल की पढ़ाई करने वाले पांच स्टूडेंट्स की मौत हो गई। पाँचों स्टूडेंट्स एक कार में थे जहाँ उनकी कार बस से टकरा गई। जिसकी वजह से कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि हादसे के बाद बस में बैठे लोगों को मामूली चोट ही आई थी। जिन छात्रों की मौत हुई है सभी केरल में मेडिकल की पढ़ाई करते थे। बता दें कि छात्र जिस कार में सवार थे, उसकी रोडवेज बस से आमने-सामने टक्कर हुई थी। इस एक्सीडेंट में कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए। कार की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा।

भारी बारिश के वक्त हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जब ये हादसा हुआ उस समय बहुत ज्यादा बारिश हो रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि ये हादसा कल रात का है। हादसा बहुत ही भीषण हुआ था। हादसे में कार पूरी तरह से ख़राब हो गई। जिन छात्रों की मौत हुई है वो अलाप्पुझा के टीडी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। हादसा बस और कार की टक्कर से हुआ है। जिसमें बस पर बैठे यात्रियों को मामूली सी चोट आई है। जिन्हे अस्पताल भेजा दिया गया था जिससे कि उनका इलाज कराया जा सके।

मृतकों की हुई पहचान

कल रात जिन छात्रों की मौत हुई थी उनकी पहचान हो चुकी है। बताया जा रहा है कि ये स्टूडेंट्स लक्षद्वीप और केरल के रहने वाले थे। अधिकारीयों ने मृतक स्टूडेंट्स के नाम देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार बताया। जिनमे से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल ही रहने वाले थे। हादसे के तुरंत बाद स्टूडेंट्स के घरवालों की इसकी जानकारी दी गई। और उनेक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story