TRENDING TAGS :
MCD Election 2022: BJP का AAP पर 'स्टिंग ब्रह्मास्त्र', कहा- एमसीडी चुनाव के लिए 80 लाख में बेची टिकट!
MCD Election 2022: BJP ने कहा है कि, स्टिंग में केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय के करीबी पुनीत गोयल, दिनेश श्राफ तथा आर.आर पठानियां शामिल हैं। पुनीत ने 80 लाख रुपए लेने की बात कही।
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) पर लगातार 'स्टिंग वार' कर रही है। पहले केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल हुआ था और अब AAP नेता बिंदु श्रीराम का स्टिंग सामने आया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) ने सोमवार (21 नवंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP पर टिकट बेचने का आरोप लगाया।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, आप नेता बिंदु श्रीराम ने ही ये स्टिंग ऑपरेशन की है। बता दें, बिंदु दिल्ली के रोहणी वार्ड संख्या- 34 से आते हैं। बिंदु श्रीराम को पार्टी की तरफ से टिकट देने का वादा किया गया था। मगर, उनसे 80 लाख रुपए की मांग की गई। पहले 21 लाख रुपए टिकट बुकिंग के लिए, उसके बाद किस्त के रूप में 40 लाख और 19 लाख रुपए देना तय हुआ था। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ये भी कहा कि, 'आम आदमी पार्टी (AAP) के भ्रष्टाचार को उजागर करने नारी शक्ति सामने आई है। उन्होंने कहा, AAP भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है।'
'AAP के कलेक्शन के लिए इलाके बांटे'
भाजपा ने AAP पर MCD चुनाव में टिकट बेचने के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। संबित पात्रा ने कहा, कि 'अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के कई दिग्गजों का स्टिंग ऑपरेशन हुआ है। पात्रा ने स्टिंग में दिल्ली एनसीडी के 110 सीटों की बुकिंग का दावा किया है। बीजेपी प्रवक्ता ने गंभीर आरोप लगाया कि, आम आदमी पार्टी (AAP) में कलेक्शन के लिए इलाके बांटे गए हैं।
स्टिंग में गोपाल राय के करीबी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि, 'स्टिंग ऑपरेशन में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) के करीबी पुनीत गोयल (Puneet Goyal), दिनेश श्राफ (Dinesh Shroff) और आर.आर पठानियां (RR Pathanias) शामिल हैं। स्टिंग में पुनीत गोयल ने 80 लाख रुपए लेने की बात कही।'
BJP- विधानसभा के टिकट भी बेचे थे
बीजेपी ने कहा कहा, AAP लगातार भ्रष्टाचार के विरोध की बात करती रही थी। मगर, आज पूरी पार्टी उगाही के धंधे में जुटी है। उन्होंने कहा, स्टिंग से साफ जाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के टिकट ही नहीं, बल्कि इन्होंने विधानसभा के टिकट भी बेचे थे।'
केजरीवाल ने की थी 'स्टिंग कल्चर' की शुरुआत
बीजेपी नेता पात्रा ने ये भी कहा, 'पहले भी स्टिंग सामने आए थे, आज एक और स्टिंग सामने आया है। याद करें 'स्टिंग कल्चर' की शुरुआत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ही की थी। तब वो कहते थे कोई पैसे मांगे तो उसका वीडियो बना लो। ये स्टिंग बेहद चौंकाने वाले हैं। हमारे साथ बिंदु मौजूद हैं जिन्होंने इस स्टिंग के खुलासे में बड़ी भूमिका निभाई है। ये रोहिणी के वार्ड 54 D सीट का स्टिंग है।'