TRENDING TAGS :
MCD चुनाव में हार के बाद बोले केजरीवाल- हां... हमसे गलतियां हुईं, अब करेंगे आत्मचिंतन
एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि -वास्तविकता यह है कि हमने गलतियां की हैं। हम इन गलतियों पर आत्मचिंतन करेंगे और उसे सुधारेंगे।
नई दिल्ली: दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (एमसीडी) चुनाव में जबरदस्त जीत का दावा करने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को करार झटका लगा। वहीँ बीजेपी ने लगातार तीसरी बार एमसीडी चुनाव में जीत का परचम लहराया। एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि -वास्तविकता यह है कि हमने गलतियां की हैं। हम इन गलतियों पर आत्मचिंतन करेंगे और उसे सुधारेंगे।
और क्या कहा केजरीवाल ने ?
-केजरीवाल ने कहा कि समय आ गया है कि हम अपनी गलतियों को सुधारें, यह करना जरूरी है।
-हमें फिर से अपने काम में लग जाना चाहिए।
-यह समय एक्शन लेना का है, बहाने बनाने का नहीं।
-समय-समय पर हम फिसले हैं, लेकिन अहम यह होगा कि हम खुद को पहचानें और वापसी करें।
-एमसीडी हार का उनकी सरकार के काम पर असर नहीं पड़ेगा।
-वह बदलाव के रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे और लोगों को वह देने की कोशिश करेंगे जो वह डिजर्व करते हैं।
यह भी पढ़ें ... लगातार तीसरी बार BJP ने MCD चुनाव में लहराया परचम, AAP-कांग्रेस का सफाया
बता दें, कि बीजेपी को नॉर्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी के कुल 270 वार्ड में दो-तिहाई बहुमत के साथ 181 सीटें मिलीं। आम आदमी पार्टी 48 और कांग्रेस 30 सीटों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रही। 23 अप्रैल को कुल 272 में 270 वार्डों के लिए मतदान हुए थे। दो वार्डों में उम्मीदवारों के निधन के कारण वहां मतदान रद्द कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें ... AAP की हार पर कुमार विश्वास बोले- सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल का बयान नुकसानदेह
मनोज तिवारी ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने केजरीवाल के इस बयान को गिरगिट पॉलिसी बताया है। मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। जनता ने उनको सबक सिखाया है। उनका मन गंदा है। केजरीवाल ने सुकमा के शहीदों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। वह देश विरोधियों का समर्थन कर देते हैं। इन पर भरोसा करना मुश्किल है।