×

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ BJP के सहयोगी दलों की बैठक आज

भाजपा ने स्वायत्त परिषद के चुनावों में कई सीटें जीती हैं। मोदी ने कहा, ‘‘सरकार राज्य के हितों की हमेशा रक्षा करेगी।’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘केंद्र और असम सरकार की कई पहलों ने असम के लोगों के जीवन को बदलने में योगदान दिया है।’’

Shivakant Shukla
Published on: 29 Jan 2019 11:48 AM IST
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ BJP के सहयोगी दलों की बैठक आज
X

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर (असम, गुवाहाटी) में नागरिकता विधेयक को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा हमेशा असम के हितों की रक्षा करेगी।

ये भी पढ़ें— यूपी के अलावा इन राज्यों में भी हो चुके हैं राजधानी के बाहर कैबिनेट बैठकें

उन्होंने ट्विटर के माध्यम से राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया।लेकिन यहां भाजपा के कई सहयोगी दल नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के खिलाफ आज गुवाहाटी में बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें— चुनाव से पहले राम मंदिर पर सरकार का बड़ा कदम, SC में दाखिल की अर्जी

उन्होंने कहा, "राज्य में तीन जनजातीय स्वायत्त परिषद के चुनावों में भाजपा को मजबूत समर्थन के लिए मैं असम की मेरी बहनों और भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा असम के विकास और समृद्धि के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’’

ये भी पढ़ें— RSS नेता इंद्रेश कुमार ने ‘सिद्धू’, एक्टर आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह को बताया गद्दार

भाजपा ने स्वायत्त परिषद के चुनावों में कई सीटें जीती हैं। मोदी ने कहा, ‘‘सरकार राज्य के हितों की हमेशा रक्षा करेगी।’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘केंद्र और असम सरकार की कई पहलों ने असम के लोगों के जीवन को बदलने में योगदान दिया है।’’



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story