×

PM के 'दिवाली' बयान पर महबूबा का तंज, कहा- पाक ने ईद के लिए नहीं रखे हैं परमाणु बम

उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, जो (परमाणु बम) पाकिस्तान के पास होंगे वो भी ईद के लिए नहीं रखे होंगे। ये हिसाब बराबर होता है। दरअसल, महबूबा का इशारा प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान की ओर था जो उन्होंने कल राजस्थान के बाड़मेर में दिया था।

Shivakant Shukla
Published on: 22 April 2019 5:26 PM IST
PM के दिवाली बयान पर महबूबा का तंज, कहा- पाक ने ईद के लिए नहीं रखे हैं परमाणु बम
X

जम्मू कश्मीर: अपने देश विरोधी बयानों और आतंकियों के प्रति सहानुभूति दिखाने से चर्चा में बनी रहने वाली पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है।

उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, जो (परमाणु बम) पाकिस्तान के पास होंगे वो भी ईद के लिए नहीं रखे होंगे। ये हिसाब बराबर होता है। दरअसल, महबूबा का इशारा प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान की ओर था जो उन्होंने कल राजस्थान के बाड़मेर में दिया था।

ये भी पढ़ें— तीसरे चरण में यादव परिवार का रसूख दांव पर, जानिए और कौन है मैदान में

बता दें कि बाडमेर में पीएम ने कहा था, भारत ने पाकिस्तान की धमकियों से डरने की नीति को छोड़ दिया है। वरना वो आए दिन 'हमारे पास न्यूक्लियर बटन है, हमारे पास न्यूक्लियर बटन है' यही कहते थे। तो हमने क्या न्यूक्लियर बटन दिवाली के लिए बचा कर रखा है क्या?

गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी लगातार इस तरह के बयान देती रही हैं। कुछ ही समय पहले भाजपा के संकल्प पत्र में अनुच्छेद 370 पर वादे को लेकर भी महबूबा ने ट्वीट किया था।

ये भी पढ़ें— आजम के बेटे के ‘अनारकली’ वाले बयान पर जया ने किया पलटवार कहा- ये…

उन्होंने लिखा, "अनुच्छेद 370 पर अदालत में समय क्यों बर्बाद करें। भाजपा अनुच्छेद 370 खत्म करें, हमें इसका इंतजार करना चाहिए। इस अनुच्छेद के खत्म होने से हम पर चुनाव लड़ने पर रोक लग जाएगी क्योंकि तब भारतीय संविधान जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा। ना समझोगे तो मिट जाओगे ये हिंदोस्तां वालों।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story