×

राष्ट्रपति चुनाव: ये हैं मीरा कुमार, पेशे से रह चुकी हैं वकील, जाने इनके बारे में ऐसी कई बातें

देश के पहले नागरिक यानी राष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में  सांसद

tiwarishalini
Published on: 17 July 2017 11:25 AM IST
राष्ट्रपति चुनाव: ये हैं मीरा कुमार, पेशे से रह चुकी हैं वकील, जाने इनके बारे में ऐसी कई बातें
X

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में सांसद और विधायक वोट डालकर नए राष्ट्रपति का फैसला करेंगे। यूपीए ने राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। आइये जानते हैं कौन हैं मीरा कुमार?

- 72 साल की मीरा कुमार बिहार के सासाराम की रहने वालीं हैं।

- मीरा कुमार बड़े दलित नेता और देश के भूतपूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं।

- राजनीति में कदम रखने से पहले वो विदेश सेवा की अधिकारी भी रह चुकी हैं।

- साल 1970 में उनका चयन भारतीय विदेश सेवा के लिए हुआ. इसके बाद उन्होंने कई देशों में अपनी सेवाएं दी।

रह चुकी हैं लोकसभा की स्पीकर

- मीरा कुमार 2009 से 2014 के बीच वह लोकसभा की स्पीकर रहीं है।

- वह लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गई। मीरा कुमार पेशे से वकील भी रही हैं।

- मनमोहन सिंह की सरकार में यूपीए 1 के दौरान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रह चुकी हैं।

8वीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पहली बार जीत हासिल करने वाली मीरा कुमार लगातार पांच बार सांसद रहीं हैं। मीरा कुमार ने अपने पहले ही चुनाव में दिग्गज दलित नेता रामविलास पासवान और बीएसपी प्रमुख मायावती को हराया था।

साल 2014 के चुनाव में उन्हें मोदी लहर का सामना करना पड़ा। मीरा कुमार बिहार की सासाराम सीट से भाजपा के छेदी पासवान के सामने हार का सामना करना पड़ा। वे तीन बार दिल्ली की करोलबाग सीट से भी सांसद रह चुकी हैं।

बिहार से दलित चेहरा

- मीरा कुमार ने देश के दो बड़े दलित नेता राम विलास पासवान और मायावती को हरा दिया था।

- शायद इसी हुनर को देखते हुए सोनिया गांधी ने एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ इन्हें मैदान में उतारा है।

- ऐसे में महादलितों की राजनीति करने वाले नीतीश कुमार के सामने मीरा कुमार का विरोध करना महंगा पड़ सकता है।

इनलोगों ने किया मीरा कुमार का समर्थन

मीरा कुमार को कांग्रेस, आरजेडी, एसपी, बीएसपी, डीएमके, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएलडी, जेडीएस जेएमएम, टीएमसी, सीपीएम, सीपीआई, आरएसपी, एनसीपी, केरल कांग्रेस का समर्थन हासिल है। मीरा कुमार के समर्थन में 3 लाख 77 हजार 578 वोट हैं। उन्हें जीतने के लिए करीब पांच लाख 49 हजार वोट और चाहिए। मीरा कुमार के समर्थन में अभी करीब 34.4 फीसदी वोट हैं।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story