×

कश्मीर: अनंतनाग में आतंकवादी ने पुलिस अधिकारी को मारी गोली

Rishi
Published on: 28 Aug 2017 2:45 PM IST
कश्मीर: अनंतनाग में आतंकवादी ने पुलिस अधिकारी को मारी गोली
X

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को एक पुलिस अधिकारी को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अब्दुल राशिद को नजदीक से गोली मारी गई।

ये भी देखें: दामाद का आरोप- मुंहबोली बेटी के साथ भी हैं राम रहीम के गलत रिश्ते

पुलिस ने बताया, "एएसआई को अनंतनाग के जिला अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया।"

ये भी देखें:राजस्थान: स्वाइन फ्लू से BJP विधायक कीर्ति कुमारी का निधन

जिस इलाके में गोली मारी गई, उसकी तलाशी के लिए घेराबंदी की गई है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story