×

पीयूष गोयल को दिया गया वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, पेश कर सकते हैं बजट

राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पीएम की सलाह के मुताबिक अरुण जेटली जबतक अस्वस्थ हैं तब तक, या फिर जब तक वह फिर से वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री का कामकाज देखने लायक न हो जाएं।,

Shivakant Shukla
Published on: 24 Jan 2019 4:13 AM GMT
पीयूष गोयल को दिया गया वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, पेश कर सकते हैं बजट
X

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्वस्थता की वजह से रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय का अतिरिक्त का प्रभार सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार हो सकता है कि इस बार का अंतरिम बजट भी गोयल ही पेश करें, जो 1 फरवरी को पेश होना है।

ये भी पढ़ें— गुरुग्राम: चार मंजिला इमारत ढही, 8 लोग दबे, बचाव कार्य जारी

राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पीएम की सलाह के मुताबिक अरुण जेटली जबतक अस्वस्थ हैं तब तक, या फिर जब तक वह फिर से वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री का कामकाज देखने लायक न हो जाएं।

ये भी पढ़ें— गंगा प्रदूषण मामला : सुनवाई 22 फरवरी को- कोर्ट ने विभिन्न मुद्दों पर दिये आदेशों पर मांगी रिपोर्ट

बता दें कि अरुण जेटली बीमार हैं और फिलहाल इलाज के लिए अमेरिका गए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 2 हफ्तों तक आराम की सलाह दी है। जेटली 13 जनवरी को अचानक अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे।

ये भी पढ़ें— न्यूज़ ट्रैक/अपना भारत का सर्वे: 40.37 फीसदी लोगों की भाजपा अभी भी पसंद

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story