×

फेसबुक पर बवाल: केंद्रीय मंत्री ने जकरबर्ग को लिखा पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप

रविशंकर प्रसाद ने जकरबर्ग को पत्र लिखकर कहा है कि फेसबुक इंडिया की टीम राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव करती है। उन्होंन पत्र में कहा है कि फेसबुक के कर्मचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।

Newstrack
Published on: 1 Sep 2020 3:23 PM GMT
फेसबुक पर बवाल: केंद्रीय मंत्री ने जकरबर्ग को लिखा पत्र, लगाए ये गंभीर आरोप
X
प्रसाद ने जकरबर्ग को पत्र लिखकर कहा है कि फेसबुक के कर्मचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।

नई दिल्ली: फेसबुक को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग जारी है। कांग्रेस फेसबुक पर बीजेपी से साठगांठ का आरोप लगा रही है। इसको लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इस बीच अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक पर भेदभाव का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री ने इसके लेकर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखा है।

रविशंकर प्रसाद ने जकरबर्ग को पत्र लिखकर कहा है कि फेसबुक इंडिया की टीम राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव करती है। उन्होंन पत्र में कहा है कि फेसबुक के कर्मचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि फेसबुक इंडिया की टीम में कई ऐसे वरिष्ठ अधिकारी है जो एक खास राजनीतिक विचारधारा का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें...अमेरिका में छिड़ी चुनावी जंग: ट्रंप-बिडेन आमने सामने, राजनीतिक मुद्दा बना ये…

फेसबुक को होना चाहिए संतुलित व निष्पक्ष

रविशंकर प्रसाद ने पत्र में आगे कहा है कि साल 2019 के चुनाव से पहले फेसबुक इंडिया मैनेजमेंट ने दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थकों के फेसबुक पेज को डिलीट कर दिया या उनकी रीच को घटा दी। उन्होंने कहा कि फेसबुक को संतुलित व निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होंने लिखे पत्र में कहा है कि किसी भी संस्थान में काम करने वाले लोगों की पसंद और नापसंद हो सकती है, लेकिन संस्थान की पब्लिक पॉलिसी पर इसका कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।

Facebook फेसबुक (फोटो: सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें...देश में ताबड़तोड़ भूकंप: बार-बार क्यों थरथरा रही धरती, जानें वजह…

पहले भी कराया है अवगत

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा है कि इस मामले को लेकर मैं कई बार फेसबुक मैनेजमेंट को मेल कर चुका हूं, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। यह कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा कि करोड़ों व्यक्तियों की अभिव्यक्ति की आजादी पर व्यक्ति विशेष की राजनीतिक प्रतिबद्धता को थोपा जाए।

यह भी पढ़ें...चीन की सोची समझी साजिश: भारत से इसलिए बढ़ा रहा तनाव, ये है असली वजह

राहुल का फिर मोदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस ने एक बार फिर कुछ विदेशी मीडिया की खबरों का आधार बनाकर मंगलवार को फेसबुक और बीजेपी के बीच 'साठगांठ' होने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया है कि भारत के लोकतंत्र एवं सामाजिक सद्भाव पर किया हमला बेनकाब हो चुका है। तो कांग्रस नेता राहुल गांधी ने एक अमेरिकी अखबार की खबर को ट्विटर पर शेयर कर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भारत के लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव पर फेसबुक और वॉट्सऐप के खुलेआम हमले को बेनकाब कर दिया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story