TRENDING TAGS :
कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री के पूर्व DG-उनके बेटे ने किया सुसाइड, भ्रष्टाचार का था आरोप
नई दिल्लीः कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री के पूर्व डीजी और उनके बेटे ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। उन पर भ्रष्टाचार का आरोप था। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं। फिलहाल डीजी और उनके बेटे ने सुसाइड क्यों किया है पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
क्या है पूरा मामला
-कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में पूर्व डीजी बीके बंसल और उनके बेटे ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर सुसाइड कर लिया।
-डीके बंसल पर भ्रष्टाचार का आरोप था, इससे पहले उनके घर में सीबीआई ने छापेमारी की थी।
-इसके बाद बंसल ने आरोप लगाया था कि सीबीआई उन्हें परेशान कर रही है।
-मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हैं शवों को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है।
पत्नी और बेटी ने भी किया था सुसाइड
-बीके बंसल दिल्ली के नीलकंठ अपार्टमेंट में कॉर्पोरेट अफेयर मंत्रालय में डीजी के पद पर तैनात रहे हैं।
-बंसल को रिश्वत मामले में सीबीआई की टीम ने अरेस्ट किया था।
-इसके बाद उनकी पत्नी और बेटी ने सुसाइड कर लिया था।
-बंसल को रंगे हाथ सीबीआई ने घूस लेते हुए 17 जुलाई को पकड़ा गया था ।
-उनके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत केस दर्ज किया गया था।
-इसके बाद बीके बंसल को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई थी।