×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस दिन खुलेंगे कॉलेज: जारी हुई गाइडलाइन, शुरू होंगे फर्स्ट इयर के सेशन

स्कूल और कॉलेजों को खोलने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुका है। इसके अनुसार कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे जरूरी है। इसके अलावा कैंपस में मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा।

Newstrack
Published on: 22 Sept 2020 6:29 PM IST
इस दिन खुलेंगे कॉलेज: जारी हुई गाइडलाइन, शुरू होंगे फर्स्ट इयर के सेशन
X
इस दिन खुलेंगे कॉलेज: जारी हुई गाइडलाइन, शुरू होंगे फर्स्ट इयर के सेशन

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते बंद किये गए देश भर के स्कूल कॉलेजों को पुनः खोलने का विचार करते हुए शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों के स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) छात्रों के पहले वर्ष के सत्र शुरू होने की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार सभी विश्वविद्यालय 31 अक्टूबर तक एडमिशन की प्रक्रिरया पूरी कर लेंगे। इसके अगले ही दिन एक नवंबर से यूजी और पीजी फर्स्ट इयर के लिए कॉलेज कैंपस खोले जाएंगे।

देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद बंद हो गए थे स्कूल कॉलेज

इस साल कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी। जिसके बाद कॉलेजों और स्कूलों को बंद कर दिया गया था। सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं भी आयोजित नहीं कीं, जिसमें छात्रों को पूर्व प्रदर्शन के आधार पर बचे हुए विषयों में नंबर दिए गए।

school college reopen-2

कोरोना प्रोटोकॉल और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन का होगा पालन

इसके अलावा इस साल कॉलेजों के दाख‍िले भी काफी लेट हुए हैं। छात्र अभी तक असमंजस में थे कि एडमिशन प्रक्रिाया पूरी होने के बाद वो कॉलेज इस साल जा पाएंगे भी या नहीं। लेकिन सरकार ने विश्वविद्यालयों को कोरोना प्रोटोकॉल और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेज कैंपस खोलने को कहा है। श‍िक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूजीसी से सलाह के बाद ये फैसला लिया गया है।

ministry of health

स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुका है

बता दें कि स्कूल और कॉलेजों को खोलने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुका है। इसके अनुसार कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे जरूरी है। इसके अलावा कैंपस में मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन के छात्र अभी कॉलेज या स्कूल ज्वाइन नहीं कर सकते।

ये भी देखें: Modi करेंगे Team India के कप्तान Virat Kohli से बात । Fit India Movement

school college reopen-3

कैंपस भी अब पहले जैसे नहीं रहेंगे, मास्क जरूरी होगा

कोरोना के कहर ने लोगों की लाइफस्टाइल पर बड़ा असर डाला है। साथ ही इसने बच्चों और टीनएजर्स की जिंदगी को भी प्रभावित किया है। कभी कॉलेज कैंपस जाने का क्रेज अब कोरोना के भय से काफी कम दिख रहा है। इसके अलावा कैंपस भी अब पहले जैसे नहीं रहेंगे। यहां क्लासरूम में बैठने से लेकर मेस, लाइब्रेरी, हॉस्टल और कैंटीन तक के लिए नियम बदल गए हैं। अब यूनिवर्सिटी या कॉलेज कैंपस के नये सत्रों में भले ही आपके लिए यूनिफॉर्म नहीं है, लेकिन मास्क जरूरी होगा। कैंपस में पढ़ने जाने वाले छात्राें के लिए ये नियम कठोरता से लागू होंगे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story