×

घर खरीदारों को मिली 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी: आवास मंत्रालय

केंद्र सरकार की ऋण से संबद्ध सब्सिडी योजना के तहत मार्च महीने तक घर खरीदारों को 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी वितरित की गई है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत एक आवेदन के जवाब में यह कहा है।

Aditya Mishra
Published on: 1 May 2019 10:22 PM IST
घर खरीदारों को मिली 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी: आवास मंत्रालय
X

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ऋण से संबद्ध सब्सिडी योजना के तहत मार्च महीने तक घर खरीदारों को 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी वितरित की गई है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत एक आवेदन के जवाब में यह कहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की शुरुआत की थी। इसका लक्ष्य घर खरीदारों की आर्थिक मदद कर वर्ष 2022 तक सभी को आवास सुनिश्चित करना है।

केंद्र सरकार ऋण से संबद्ध सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के तहत आवास ऋण लेने वाले घर खरीदारों को 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी देती है।

मंत्रालय ने आरटीआई के जवाब में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना के सीएलएसएस हिस्से के तहत 31 मार्च 2019 तक देश भर में 12,717 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं।’’

भाषा

ये भी पढ़ें...शहरी विकास मंत्रालय ने एनएमआरसी को जारी किए 687.62 करोड

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story