महाराष्ट्र: निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत, शिवसेना को गढ़ में झटका

aman
By aman
Published on: 21 Aug 2017 11:53 PM GMT
महाराष्ट्र: निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत, शिवसेना को गढ़ में झटका
X
महाराष्ट्र: निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत, शिवसेना को गढ़ में झटका

मुंबई: महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर नगर निगम चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बंपर जीत मिली है। वहीं, शिवसेना को करारा झटका लगा है। कुल 94 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने जहां 61 वार्डों में जीत दर्ज की, वहीं शिवसेना को 22 सीटों पर मिली जीत से ही संतोष करना पड़ा। कांग्रेस को 10 सीटें मिलीं, जबकि एनसीपी एक भी सीट हासिल नहीं हुई। दो सीटों पर अन्य प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

बीजेपी की इस जीता पर मुख्यमंत्री देवेंद्र पडनवीस ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'ये जीत विकास और विश्वास की है।'



शिवसेना के गढ़ में सेंध

बता दें, कि मीरा-भायंदर महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन नहीं हुआ था। यह इलाका मुंबई से सटा है। बीजेपी के लिए ये जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि शिवसेना को हराते हुए इस नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज की है। महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी और शिवसेना सहयोगी दल हैं। लेकिन मीरा भायंदर नगर निगम चुनाव में उन्होंने अलग-अलग चुनाव लड़ा, जिसमें बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। यह क्षेत्र अब तक शिवसेना गढ़ माना जाता रहा है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story