×

Mirage 2000 Crashed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी मे एयर फोर्स का मिराज 2000 क्रैश, रक्षा अधिकारी का आया बयान

Mirage 2000 Crashed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास आज एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

Sakshi Singh
Published on: 6 Feb 2025 3:52 PM IST (Updated on: 6 Feb 2025 5:58 PM IST)
Mirage 2000 fighter aircraft crashed near Shivpuri in Madhya Pradesh
X

Mirage 2000 fighter aircraft crashed near Shivpuri in Madhya Pradesh 

Mirage 2000 Crashed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास आज एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

कोई हताहत नहीं

एडिशनल SP संजीव मुले ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश पर कहा कि घटना करीब 2.30 बजे की है। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारी के पास ग्वालियर एयरफोर्स बेस का एक विमान क्रैश होकर गिरा था... दोनों पायलट सुरक्षित हैं... कोई भी गांव का व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। दोनों पायलटों को वहां से रेस्क्यू किया जा रहा है।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Next Story