TRENDING TAGS :
Mirage 2000 Crashed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी मे एयर फोर्स का मिराज 2000 क्रैश, रक्षा अधिकारी का आया बयान
Mirage 2000 Crashed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास आज एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।
Mirage 2000 fighter aircraft crashed near Shivpuri in Madhya Pradesh
Mirage 2000 Crashed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास आज एक ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है।
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
कोई हताहत नहीं
एडिशनल SP संजीव मुले ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश पर कहा कि घटना करीब 2.30 बजे की है। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारी के पास ग्वालियर एयरफोर्स बेस का एक विमान क्रैश होकर गिरा था। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। कोई भी गांव का व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। दोनों पायलटों को वहां से रेस्क्यू किया जा रहा है।
खेत में गिरा एयरक्राफ्ट
बता दें कि यह हादसा शिवपुरी जिले के नरवर तहसील स्थित करैरा के सुनारी चौकी क्षेत्र के देहरेटा सानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। घटना में एयरक्राफ्ट जलकर पूरी तरह खाक हो गया है। एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि दोनों पायलटों ने ग्रामीण इलाके में मौजूद घरों को बचाते हुए खाली जगह पर लैंडिंग कराने की पूरी कोशिश की थी। जहां खेत में जाकर एयरक्राफ्ट गिर गया।
जानकारी मिलने के बाद दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने अचानक तेज आवाज सुनी और जब बाहर आकर देखा तो एयरक्राफ्ट जमीन पर गिरा हुआ था। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वायुसेना के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि “पायलटों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। वे इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं।