TRENDING TAGS :
केजरीवाल ने अपने दरबार में आने से रोका, तो धरना दे बैठ गए मिश्रा जी
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा को जाने से पुलिस ने रोक दिया। केजरीवाल के निवास के बाहर तैनात पुलिस ने मिश्रा को अंदर नहीं जाने दिया।
इसके बाद मिश्रा और उनके समर्थक मुख्यमंत्री के निवास स्थान के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक दरबार खत्म नहीं होता, वे यहां से नहीं हिलेंगे।
ये भी देखें : कपिल ने केजरीवाल के खिलाफ की ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन-2’ की घोषणा
केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले मिश्रा ने कहा, "आखिर क्यों केजरीवाल मुझे जनता दरबार में जाने नहीं दे रहे हैं? अगर वह गलत नहीं हैं, तो फिर उन्हें मुझसे जनता दरबार में मिलने से क्या परेशानी है?"
Gel nails first appeared in the U.S. in the early 1980s, Gel polish
but were met with limited success. At the time, Nail polish
the manufacturers of gel lights and the gel itself had not joined forces, Nail care
not yet recognizing the need to precisely match the intensity of the light to the photoinitiators in the gel.gel nail art
Nail techs and clients soon found out that using the wrong light or applying too much gel caused a burning sensation on the client’s fingertips.Nail care
Additionally, education on gel application was limited, leaving nail techs in the dark about the product, and home-use systems were introduced around the same time, damaging the reputation of salon-use systems by association. gel nail polish color set
By the end of the ‘80s, many companies had pulled their gel products from the market.
मिश्रा ने कहा कि आखिर क्यों केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बर्खास्त नहीं कर रहे हैं? उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास पर मिश्रा आप की दिवंगत कार्यकर्ता संतोष कोली की मां के साथ पहुंचे। कोली की अगस्त, 2013 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मिश्रा ने कोली की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
मिश्रा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं और उन्हें तीन जून को इंडिया अगेंस्ट करप्शन-2 सम्मेलन में पारित प्रस्तावों की एक प्रतिलिपि सौंपना चाहते हैं।