TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब 'मिशन हिमाचल' पर निकल रहे PM मोदी, शिमला पहुंच तोहफों से जीतेंगे दिल

aman
By aman
Published on: 23 April 2017 6:58 PM IST
अब मिशन हिमाचल पर निकल रहे PM मोदी, शिमला पहुंच तोहफों से जीतेंगे दिल
X
अब 'मिशन हिमाचल' पर निकल रहे PM मोदी, शिमला पहुंच तोहफों से जीतेंगे दिल

Ved Prakash Singh

शिमला: यूपी और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का अगला मिशन हिमाचल प्रदेश है। पीएम बनने के बाद पहली बार 27 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे रहे मोदी 'मिशन हिमाचल' में जान फूकेंगे।

देवभूमि में अपना जादू बिखेरने के लिए मोदी तोहफों से दिल जीतेंगे। अपनी शिमला यात्रा के दौरान वे जुबड़हट्टी से नई दिल्ली के लिए सस्ती हवाई सेवा की शुरुआत भी करेंगे। इस दौरे में उनके साथ अमित शाह भी रहेंगे।

बीते साल भी हिमाचल को दी थी सौगात

बीते साल 18 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के मंडी में जन परिवर्तन रैली कर अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। उस दौरान भी उन्होंने तीन पनबिजली परियोजनाओं का शुभारंभ कर हिमाचल प्रदेश को सौगात दी थी। ऐतिहासिक रिज मैदान पर नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन निर्धारित हुआ है। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा, कि 'रिज मैदान पर कार्यकर्ता पीएम का भव्य स्वागत करेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी और संगठन पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई है।'

उप चुनाव में जीत से बीजेपी उत्साहित

हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी यूपी और उत्तराखंड जैसी जीत का प्रयास करेगी। हालांकि, पार्टी हाल ही में भोरंज में हुए उप चुनाव में मिली जीत से काफी उत्साहित है। बताते चलें, कि पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 68 सीटों में से 36 पर कांग्रेस ने, 26 पर बीजेपी ने तो 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्ज़ा किया था।

दौरे के साथ दिल जीतने की है तैयारी

जैसा कि नरेन्द्र मोदी के साथ अकसर ही होता है कि वो जहां जाते हैं एक-दो ऐसी कहानियां छोड़ ही आते हैं, जिसकी चर्चा उनके लौटने के बाद भी होती रहती है। इस बार हवाई सेवा की शुरुआत के साथ अनाथ आश्रम में रह रहे दो बच्चों के लिए शिमला से दिल्ली के बीच हवाई सफर का इंतजाम किया गया है। दोनों बच्चों के आने-जाने का सारा खर्च अलाइंस एयरवेज उठाएगी।

पहली उड़ान महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन सचिव आरके चौधरी ने बताया, कि पीएम महाराष्ट्र के नंदेड-मुंबई-हैदराबाद तथा कर्नाटक के कटप्पा-हैदराबाद के लिए पहली उड़ान को रवाना करेंगे।

हफ्ते में पांच दिन होंगी उड़ाने

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन सचिव आरके चौधरी ने बताया कि 28 अप्रैल से नियमित उड़ान दिल्ली से सुबह 6 बजकर 10 मिनट, जो 7 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी, जबकि शिमला से 7 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी जो 8 बजकर 45 मिनट पर गंतव्य तक पहुंचेगी। ये उड़ानें बुधवार से रविवार सप्ताह में पांच दिनों के लिए होंगी।

रैली की जगह को लेकर विवाद

27 अप्रैल को शिमला के जिस ऐतिहासिक रिज मैदान पर पीएम रैली करने वाले हैं उस मैदान पर विवाद होना शुरू हो गया है। शिमला के डिप्टी मेयर टिकेन्द्र पंवर ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि रिज मैदान खिसक रहा है। उसके नीचे 107 साल पुराना टैंक भी कमजोर पड़ रहा है। इसमें कई जगह दरारें भी आ गई है। इसी टैंक से शिमला की आधी से ज्यादा आबादी को पानी सप्लाई होता है। इसलिए रिज मैदान पर इतना बड़ा आयोजन करवाना सुरक्षित नहीं रहेगा।

धूमल ने किया पलटवार

फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने डिप्टी मेयर का पलटवार करते कहा है कि 'रिज मैदान पर घोड़े दौड़ाए जा सकते हैं, तो रैली से परहेज क्यों?' हालांकि, इन सबके बीच गृह विभाग ने रैली को मंजूरी दे दी है और कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां जोरो पर हैं। गौरतलब है, कि शिमला नगर निगम पर कम्युनिस्टो का कब्ज़ा है।

मोदी के चहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव

यूपी की तरह हिमाचल में भी विधानसभा चुनाव मोदी के चहरे पर लड़ने की योजना है। सूत्रों की मानें तो परिणाम आने के बाद ही यहां पर सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। हालांकि अभी चुनाव दूर है। इसलिए इस तरह की बातें सिर्फ कयास से ज्यादा कुछ नहीं कही जा सकती। लेकिन सीएम का नाम घोषित कर पार्टी शुरू से अंतर्कलह में नहीं फंसना चाहती है। दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ इस समय चर्चा में ज्यादा जो नाम है वह है केंद्र में मंत्री जेपी नड्डा का। वहीं अनुराग ठाकुर को हिमाचल बीजेपी का बड़ा चेहरा देख रहे लोगों को हाल की घटनाक्रमों से धक्का लगा है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story