TRENDING TAGS :
मनसे हुआ भगवामय: अमित राज ठाकरे को शिक्षा परिषद् की जिम्मेदारी
राज ठाकरे सुबह तो अधिक नहीं बोले लेकिन शाम को अपने भाषण में वो बोलने वाले हैं और शायद बहुत कुछ बोलने वाले हैं। अमित राज ठाकरे की राजनीति में औपचारिक एंट्री हो चुकी है। अमित राज ठाकरे पार्टी का नया झंडा लहराते हुए नज़र आये। वे मंच से पहली बार बोले भी।
मुंबई: जैसा कि Newstrack की कई प्रिंट रिपोर्ट्स में हम पहले भी कह चुके हैं, बिलकुल वैसा ही हुआ। आज सुबह राज ठाकरे ने नए झंडे का अनावरण कर दिया। बता दें कि नया झंडा पूर्णतया भगवा हो चुका है। झंडे पर जैसा की पहले से कहा जा रहा था शिव मुद्रा विद्यमान है।
राज ठाकरे सुबह तो अधिक नहीं बोले लेकिन शाम को अपने भाषण में वो बोलने वाले हैं और शायद बहुत कुछ बोलने वाले हैं। अमित राज ठाकरे की राजनीति में औपचारिक एंट्री हो चुकी है। अमित राज ठाकरे पार्टी का नया झंडा लहराते हुए नज़र आये। वे मंच से पहली बार बोले भी।
ये भी देखें :बाला साहेब जैसा कोई नहीं: महाराष्ट्र के थे भगवान, कश्मीर में भी था इनका जलवा
अमित राज ठाकरे ने शैक्षिक परिषद् या सम्मलेन के आयोजन का प्रस्ताव रखा है। यह शिक्षा सम्मेलन MNS नेता अमित ठाकरे के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। सभी वरिष्ट नेता भाषण दे रहे हैं। शाम 5-6 के बीच राज ठाकरे राज्यव्यापी सम्मलेन में जुटी भारी भीड़ को सम्बोधित करेंगे।
लेकिन जैसा कि अन्य वरिष्ट नेताओं और नए परिवर्तनों से नजर आ रहा है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना हिंदुत्व की राह पर चल चुकी है। पिछले दिनों देवेंद्र फडणवीज और राज ठाकरे की मुलाकात का मीडिया मूल्यांकन संभवतः सत्य होने जा रहा है।