×

पश्चिम बंगाल में गो सेवकों ने कथित गो तस्करों को पीटकर मार डाला

Gagan D Mishra
Published on: 27 Aug 2017 6:32 PM IST
पश्चिम बंगाल में गो सेवकों ने कथित गो तस्करों को पीटकर मार डाला
X
पश्चिम बंगाल में गो सेवकों ने कथित गो तस्करों को पीटकर मार डाला

कोलकाता: पीएम मोदी के राज्यों से गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आदेश देने के बावजूद राज्यों में गो सेवकों की गुंडई कम होने का नाम नहीं ली रही है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल ले जलपाईगुडी का है जहां भीड़ ने गो तस्करी के शक में दो लोगो को पीट-पीटकर मार डाला।

यह भी पढ़े...प्रधानमंत्री बोले- गैर कानूनी काम करने वाले फर्जी गोरक्षक पर आता है गुस्सा

पुलिस के मुताबिक, दोनों लोग रविवार को एक पिकअप वैन से गायों को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान कथित गौ रक्षको ने वहां को रोक कर पर दोनों की पिटाई करने लगे। पुलिस ने दोनों घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़े...पश्चिम बंगाल: मुहर्रम के दिन नहीं होगा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

पुलिस ने बताया कि घटना जलपाईगुड़ी के बरहोरिया गांव के पास हुई। भीड़ ने देर रात उन्हें रोक लिया और गाड़ी से उतारकर पीटने लगे। इस दौरान अनवर हुसैन (19 साल) और हाफिजुल शेख (19 साल) की मौत हो गई। लोगों ने गायों को लेकर जा रहे पिकअप वैन में भी तोड़फोड़ की। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है ।

यह भी पढ़े...पश्चिम बंगाल: नेताजी की मूर्ति पर स्याही फेंकने के मामले में 2 लोग गिरफ्तार

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story