×

GOOD NEWS : इस APP के जरिये बिना इंटरनेट कनेक्शन भर सकेंगे ITR

By
Published on: 7 May 2016 6:44 PM IST
GOOD NEWS : इस APP के जरिये बिना इंटरनेट कनेक्शन भर सकेंगे ITR
X

नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) ई-फाइलिंग वेबसाइट क्लियरटैक्स ने अपना मोबाइल एप लॉन्च करने की घोषणा की है। इस एप के 'ऑफलाइन सिंक' फीचर की सुविधा से इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी ग्राहक अपनी टैक्स संबंधी जानकारी भर सकते हैं। जैसे ही इंटरनेट की सुविधा मिलेगी, डिटेल्स सर्वर पर अपलोड हो जाएगी।

ऑटोमैटिक होगा टैक्स रिटर्न कैलकुलेशन

-शुरुआत में यह एप एंड्राइड मोबाइल फोन के लिए लॉन्च किया गया है।

-इस एप की खासियत है कि फॉर्म 16 अपलोड करने के बाद ये एप अपने आप ही टैक्स रिटर्न कैलकुलेट कर देगा।

-इस एप पर क्लियरटैक्स की डेस्कटॉप वेबसाइट पर मिलने वाली सारी सुविधाएं मौजूद होंगी।

-जो ग्राहकों को टैक्स रिटर्न भरने में बेहद मददगार साबित होंगी।

-यह एप टेक्स पेयर्स को रिफंड स्टेटस की जांच करने, टैक्स की कैलकुलेशन करने, फॉर्म 16 अपलोड करने पर किराए की रसीद पाने जैसी सुविधा भी देता है।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा आसान

-क्लियरटैक्स के संस्थापक अर्चित गुप्ता ने एक बयान में कहा कि भारतीय ग्राहकों के लिए टैक्स चुकाने की प्रक्रिया सरल करने की हमारी कोशिश में यह मोबाइल एप बहुत कारगर होगा।

-उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य इस एप के जरिए टेक्स पेयर्स को आसानी से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करवाने की सुविधा देना है।

Next Story