TRENDING TAGS :
मॉक टेस्ट साल्व करने के लिए बनाए रणनीति, ऐसे करें तैयारी
बुक्स के अलावा अपनी तैयारी को इंटरनेट के माध्यम से भी मजबूत कर सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो कई सारे कॉम्पिटेटिव एग्जाम और एंट्रेस एग्जाम के मॉक टेस्ट पेपर और टेस्ट सिरीज़ संचालित करती हैं। ऐसे में ये आपकी तैयारी में मदद करेंगे। दिन में से आधा या एक घंटा देकर इन टेस्ट पेपर और सीरीज को सॉल्व कर सकते हैं। इससे आपको इस बात का भी अंदाजा लग जाएगा कि आपकी तैयारी कैसी चल रही है। बेहतर अंकों के लिए सप्ताह में कम से कम 4 मॉक टेस्ट जरूर सॉल्व करें। इसकी शुरुआत 2 मॉक टेस्ट पेपर से करें अगर और भी बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो उनकी संख्या बढ़ाकर हफ्ते में 3-4 भी कर सकते हैं। समय प्रबंधन के अनुसार आप सुबह या दिन के समय किताबी पढ़ाई करें और फिर ऑनलाइन टेस्ट देकर खुद को परखें।
कमजोरियों को करें दूर
इस परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे जरुरी है सही रणनीति की। इसके लिए पहले अपनी कमजोरियों को पहचानें। तैयारी की शुरुआत कहीं से भी शुरू करने के बजाय संबंधित विषय की बेसिक बुक्स से करें। ताकि आधारभूत चीजों की सही और पूरी जानकारी हो सके। इससे आपको आगे की तैयारी में यह फायदा होगा कि आप कहीं अटकेंगे नहीं। बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर होने से अच्छे मार्क्स की उम्मीद भी बढ़ जाती है।