×

Super Sunday: मोदी की टीम में शामिल हो सकते हैं ये 9 नए चेहरे

Rishi
Published on: 2 Sept 2017 9:35 PM IST
Super Sunday: मोदी की टीम में शामिल हो सकते हैं ये 9 नए चेहरे
X

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट का तीसरा विस्तार और फेरबदल रविवार सुबह 10.30 बजे होना है। ख़बरों के मुताबिक इस फेरबदल में 9 मंत्री शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक कलराज मिश्र को बिहार का राज्यपाल बनाया जा सकता है। ऐसा उनकी नाराजगी के चलते निर्णय लिया गया है। वहीँ बाकी के इस्तीफा देने वाले मंत्रियों को संगठन में स्थान दिया जाएगा। सहयोगी दलों को इसमें कोई स्थान नहीं मिलने वाला।

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ ही पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन मिलने की पूरी उम्मीद है। इन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के अंदर रक्षा मंत्री को लेकर उहापोह की स्थिति है। इसके लिए ओम प्रकाश माथुर, सुरेश प्रभु, नरेंद्र सिंह तोमर व पियूष गोयल के नाम शामिल हैं।

मोदी कैबिनेट में संभावित नए मंत्रियो में है 4 पूर्व ब्यूरोक्रेट

मोदी की कैबिनेट के संभावित मंत्रियो में दिलचस्प बात ये कि 9 नाम की सूची में 4 लोग ऐसे है जो पूर्व में नौकरशाह रह चुके है ।

राजकुमार सिंह 1975 बैच के पूर्व आईएएस थे, वे भारत के गृह सचिव भी रह चुके है।

हरदीप पूरी 1974 बैच के आईएफएस थे।

सत्यपाल सिंह पूर्व आईपीएस है और महाराष्ट्र के पुलिस आयुक्त रह चुके है।

अल्फाेन्स कन्ननथानम पूर्व आईएसएस है वे दिल्ली विकास प्राधिकरण के चीफ रह चुके है।

सूत्र ये भी कहते हैं कि नीतीश के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाईटेड रेल मंत्रालय पर अड़ गई, उसे इससे कम कुछ मंजूर नहीं। पार्टी के एक नेता के मुताबिक बीजेपी हमें राम विलास पासवान वाली लोजपा मत समझे, हम कुछ भी नहीं ले लेंगे।

ये हैं संभावित नाम

ये भी देखें:नीतीश बताएं, बाढ़ 2 पैर वाले चूहों या 4 पैर वाले चूहों की वजह से आई : लालू

1.अश्विनी कुमार चौबे (बिहार)

2. राजकुमार सिंह, पूर्व गृह सचिव (बिहार)

3. शिव प्रताप शुक्ल (यूपी)

4. वीरेंद्र कुमार (मध्यप्रदेश)

5.अनंत कुमार हेगडे (कर्नाटक)

6. हरदीप सिंह पुरी (सीनियर ब्यूरोक्रेट)

7.गजेंद्र सिंह शेखावत (राजस्थान)

8. सत्यपाल सिंह, पूर्व कमिश्नर, मुंबई (यूपी)

9. अल्फाेन्स कन्ननथानम, पूर्व चीफ डीडीए (केरल)

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story