×

4G Services: चीन सीमा के पास के गांवों को भी मिलेगी 4जी इंटरनेट सुविधा, मोदी सरकार ने लिया फैसला

बुधवार को केंद्रीय रेल एवं टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश के जिन गांवों में 2जी नेटवर्क है, वहां 4जी सर्विस देने का निर्णय लिया गया है। सीमाई इलाके में बसे गांव भी इसमें शामिल हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 27 July 2022 9:02 PM IST
4G Services: चीन सीमा के पास के गांवों को भी मिलेगी 4जी इंटरनेट सुविधा, मोदी सरकार ने लिया फैसला
X

4G Services: सुरक्षा कानूनों से देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब तक 4जी इंटरनेट (4G Services) की सुविधा नहीं पहुंच पाई है। वहां रह रहे लोग अब भी 2जी से ही काम चला रहे हैं, जबकि शेष भारत कब का इससे आगे बढ़ चुका है। सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों की लंबी समय से ये मांग रही है कि उन्हें 4जी इंटरनेट (4G Internet) की सुविधा मिले। ऐसे में मोदी सरकार (Modi Government) ने इस दिशा में बड़ी पहल करते हुए देश के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में 4जी इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इसमें लद्दाख स्थित चीन सीमा के पास बसे गांव भी हैं।

देश के गांवों में 4जी सर्विस देने का लिया निर्णय: अश्विनी वैष्णव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की हुई बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया। केंद्रीय रेल एवं टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister of Railways and Telecom Ashwini Vaishnav) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश के जिन गांवों में 2जी नेटवर्क है, वहां 4जी सर्विसे देने का निर्णय लिया गया है। सीमाई इलाके में बसे गांव भी इसमें शामिल हैं। इसके लिए रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence), गृह मंत्रालय (Ministry of Home) और संचार मंत्रालय मिलकर एक प्रपोजल तैयार करेंगे कि इसे कैसे अमलीजामा पहनाना है।

देश में अभी भी करीब 25 हजार गांव में कोई कनेक्टिविटी नहीं: वैष्णव

वैष्णव (Union Minister of Railways and Telecom Ashwini Vaishnav) ने बताया कि देश में अभी भी करीब 25 हजार गांव ऐसे हैं, जहां कोई कनेक्टिविटी नहीं है। ये गांव देश के दूरदराज एवं सीमाई इलाकों में हैं। ऐसे में इन गांवों तक कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए कैबिनेट ने 26313 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। इस परियोजना को जमीन पर उतारने का काम बीएसएनएल के हवाले होगा।

लद्दाख के लोगों की पुरानी मांग

जून 2020 में गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीन के बीच हुए हिंसक झड़प की घटना के बाद केंद्र सरकार ने वहां चीन की सीमा से सटे सभी इलाकों में सुरक्षा कारणों से इंटरनेट सर्विस बंद कर दी थी। हालांकि, पहले भी वहां केवल 2जी सर्विस ही मौजूद था। वहां के जनप्रतिनिधि लंबे समय से 2जी के बजाय 4जी सर्विस की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब उनकी मांग पूरी होती नजर आ रही है।

पैंगोंग झील के पास पहुंच चुकी है 4जी सेवा

लद्दाख स्थित पैंगोंग झील तक 4जी सेवा पहुंच चुकी है। इसी साल जून में रिलायंस जीओ ने वहां टॉवर लगाया था। इससे वहां चीनी सेना की हरकतों की निगरानी के लिए तैनात भारतीय सेना को भी मदद मिल रहा है और झील के आसपास बसे गांव वाले भी लाभान्वित हो रहे हैं।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story