×

कांग्रेस नेता बोले- सोनम गुप्ता से ज्यादा बेवफा निकली मोदी सरकार

By
Published on: 17 Nov 2016 1:39 PM IST
कांग्रेस नेता बोले- सोनम गुप्ता से ज्यादा बेवफा निकली मोदी सरकार
X

नई दिल्‍लीः महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता आरके विखे पाटिल ने नोटबंदी पर मोदी सरकार पर तंज कसा है। पाटिल ने नोटबंदी का विरोध करते हुए कहा- ''घंटों लाइन में खड़े होने से लोगों की जान जा रही है और एसबीआई ने 63 कर्जदारों का 7,016 करोड़ रु. माफ कर दिया। यह सरकार सोनम गुप्ता से भी ज्यादा बेवफा लग रही है।''

क्‍या है पूरा मामला

-सोनम गुप्ता बेवफा टैग नोटबंदी के बाद एक बार फिर ट्रेन्ड में है।

-फेसबुक से लेकर ट्विटर तक इस पर जमकर कमेंट आ रहे हैं

-ध्‍यान रहे पहली बार 10 के नोट पर लिखा गया था कि मोदी सरकार बेवफा है।

-सोशल मीडिया पर कुछ लोग अब इसे 500, 1000 और 2000 के नोट पर लिखकर पोस्ट कर रहे हैं।

Next Story