TRENDING TAGS :
मोदी सरकार का नया प्लान, 50 लोगों को लगाया दाऊद इब्राहिम के पीछे
नई दिल्ली: साल 1993 में हुए मुम्बई ब्लास्ट मामले के मोस्ट वांडेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिए मोदी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत केंद्र सरकार ने 50 लोगों की एक टीम बनाई है जिसे दाऊद के पीछे लगाया है। इन 50 लोगों में आईबी और रॉ के कई पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं।
दाऊद पर पैनी नजर
-सरकार की ओर से गठित टीम दाऊद के हर कदम पर बारीक नजर रखेगी।
-बताया जा रहा है कि इसी डर से दाऊद कराची से बाहर नहीं जा रहा।
-खबर ये भी है कि दाऊद बनाई गई टीम के रडार से बाहर हो गया है।
ये भी पढ़ें ...मोदी ने न्यूज चैनल को दिया इंटरव्यू, पीएम ने बताया यूपी चुनाव का एजेंडा
कमजोर हुआ दाऊद
-बनाई गई टीम दाऊद के कारोबार की भी जांच कर रही है।
-सूत्र ये बता रहे हैं कि इस वक्त दाऊद पहले से कमजोर हो गया है।
-ये भी बताया जा रहा है कि दाऊद को कई बीमारियां हो गई हैं जिसकी वजह से उसे काम संभालने में परेशानी आ रही है।
-ऐसे में सरकार दाऊद की कमजोरी का फायदा उठाकर उसे पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें ...AAP नेता आशुतोष ने संदीप को दी क्लीन चिट, गांधी-नेहरू, अटल पर फेंका कीचड़
सीबीआई ने भी कसा शिकंजा
-इससे पहले सीबीआई ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए पाकिस्तान से संपर्क किया था।
-ज्ञात हो कि महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध में सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लिया था।
-सीबीआई ने दाऊद के गुटखा कारोबार से जुड़ी जानकारी मांगी थी।
-समाचार चैनल के मुताबिक सूचनाएं जुटाने के लिए एक चिट्ठी पाकिस्तान के साथ ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात को भी भेजा गया है।
-गुटखे का धंधा दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम चलाता है।
ये भी पढ़ें ...G-20 समिट के लिए आज चीन रवाना होंगे मोदी, पहले करेंगे वियतनाम का दौरा
बुलेटप्रूफ गाड़ियों में चलता है परिवार
-बताया जाता है कि दाऊद का परिवार कराची में बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलता है।
-इसके लिए दुबई से छह कस्टमाइज बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार खरीदी गई है।
-इस समय दाऊद कराची में शेख हनीफ मर्चेन्ट के नाम से लोगों के बीच में जाना जाता है।