×

काम आई तरकीब: 3 दिन में मोदी सरकार को मिले कालेधन से जुड़े 4000 ईमेल

aman
By aman
Published on: 20 Dec 2016 4:14 PM IST
काम आई तरकीब: 3 दिन में मोदी सरकार को मिले कालेधन से जुड़े 4000 ईमेल
X

नई दिल्ली: सरकार ने बीते शुक्रवार को मोदी सरकार ने हाल ही में कालाधन रखने वालों को अपने पैसे सफेद करने का एक और मौका दिया था। इस स्कीम के तहत सरकार की ओर से ई-मेल आईडी blackmoneyinfo@incometax.gov.in जारी की गई थी। जिसके जरिए कालेधन की जानकारी सरकार को दी जा सकती थी। सरकार को इस ईमेल एड्रेस पर 72 घंटों के भीतर भ्रष्टाचार से संबंधित करीब 4000 ईमेल मिल चुके हैं। वित्त मंत्रालय इस ईमेल एड्रेस पर मिल रही प्रतिक्रियाओं से काफी उत्साहित है।

एफआईयू के जरिए मिल रही जानकारी

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, टैक्स अथॉरिटीज सहित दूसरी जांच एजेंसियों को बैंक खातों में जमा और अन्य अघोषित आय के बारे में फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (एफआईयू) के जरिए भी रोज जानकारी मिल रही है। वित्त मंत्रालयों के अधिकारियों के मुताबिक इन जानकारियों से कालेधन के खिलाफ सरकार की मुहिम को बड़ी कामयाबी मिलने की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें ...31 मार्च 2017 तक 50 फीसदी टैक्स जमा कर करें कालाधन ‘सफेद’, पढ़ें क्या है तरीका?

आईटी और ईडी देशभर में कर रहा छापेमारी

गौरतलब है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी देशभर में छापेमारी कर पुरानी और नई करेंसी के अलावा आभूषण सहित अन्य उंची कीमतों के सामानों से संबंधित काली कमाई को उजागर कर रही है।

जनधन और सहकारी बैंकों पर नजर

इसी के तहत पुराने नोटों को बदलने को लेकर कई बैंक अधिकारियों को भी हिरासत में लेकर उन्हें निलंबित या बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा जन धन और शहरी सहकारी बैंक खातों में हो रहे ऋण के भुगतान, क्रेडिट कार्ड से भुगतान, इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण और निकासी से संबंधित भ्रष्टाचार की जानकारियां भी प्राप्त हो रही है।

ये भी पढ़ें ...नोटबंदी से बढ़े मनी लांड्रिंग के मामले, जानें आपके खातों के जरिए कैसे होता है कालाधन सफेद

क्या है सरकार की योजना?

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कालेधन को सफेद करने के लिए शुक्रवार को स्‍कीम का एलान किया था। इसके तहत 50 प्रतिशत टैक्‍स देकर कालेधन को सफेद किया जा सकता है। राजस्‍व सचिव हसमुख अधिया ने बताया था कि यह योजना शनिवार 17 दिसंबर से शुरू होगी। खुद बताने पर 50 प्रतिशत धनराशि काटी जाएगी। इसके तहत 31 मार्च 2017 तक धन सफेद किया जा सकेगा। कालेधन की सूचना ईमेल के जरिए दी जा सकती है। अधिया ने बताया कि अगर कोई व्‍यक्ति कालेधन को सफेद कर रहा है तो उसकी जानकारी भी ईमेल आईडी के जरिए दी जा सकती है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story