TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Central Employees DA: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को दिया एक और बड़ा गिफ्ट, महंगाई भत्ते में 4% का किया इजाफा

Central Employees DA: केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता (डीए) 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। इसका फायदा करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनभोगियों को होगा।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 18 Oct 2023 1:39 PM IST (Updated on: 18 Oct 2023 2:06 PM IST)
Central Employees DA
X

Central Employees DA  (photo: social media )

Central Employees DA: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल के लोकसभा चुनाव के पहले केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्रीय पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 4 प्रतिशत बढ़ गया है और अब यह 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। करीब 47.58 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को इस बढ़ोतरी का फायदा होगा। यह बढ़ोतरी पहली जुलाई से प्रभावी होगी। केंद्रीय कैबिनेट की आज हुई बैठक में इस पर फैसला लिया गया।

महंगाई भत्ता यानी महंगाई बढ़ने के खिलाफ दिया गया रक्षात्मक उपाय। सरकारी कर्मचारी और पेंशनर महंगाई बढ़ने से परेशान न हों, उनका जीवन स्तर बना रहे इसके लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है। महंगाई भत्ता साल में दो बढ़ाया जाता है। प्राइवेट सेक्टर और असंगठित क्षेत्र में ऐसी कोई सुरक्षात्मक गारंटी नहीं है। एक आंकलन के अनुसार निजी सेक्टर में कोई सवा पांच करोड़ कर्मचारी हैं।

महंगाई भत्ते की गणना मौजूदा महंगाई के अनुसार हर 6 महीने पर सम्बंधित वेतनमान के आधार पर कर्मचारियों के मूल वेतन के अनुसार की जाती है। महंगाई भत्ता शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों का अलग-अलग हो सकता है। बेसिक वेतन में ग्रेड वेतन को जोड़ने के बाद जो वेतन बनता है, उसमें महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है। जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता कहते हैं।

एक उदाहरण

18,000 रुपये के मूल वेतन पर वार्षिक डीए वृद्धि 8640 रुपये होगी जबकि 56,900 रुपये के मूल वेतन पर वार्षिक डीए वृद्धि 27,312 रुपये होगी।

न्यूनतम मूल वेतन पर गणना इस प्रकार है –

- मूल वेतन - 18,000 रुपये

- वर्तमान डीए 42 प्रतिशत - डीए में 7,560 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी

- नया डीए 46 प्रतिशत - डीए में 8,280 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी

- डीए वृद्धि - 8,280- 7,560 = 720 रुपये प्रति माह

- वार्षिक वेतन वृद्धि 720 X 12 = 8,640 रुपये

अधिकतम मूल वेतन पर गणना

- मूल वेतन - 56900 रुपये

- वर्तमान डीए 42 प्रतिशत - 23,898 रुपये प्रति माह

- नया डीए 46% - डीए में 26,174 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी

- डीए वृद्धि - 26,174 रुपये - 23,898 रुपये = 2,276 रुपये प्रति माह

- डीए में वार्षिक वृद्धि - 2,276 रुपये X 12 = 27,312 रुपये

इस साल मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 47.58 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सरकारी खजाने पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 12,815.60 करोड़ रुपये होगा। यह बढ़ोतरी 01 जनवरी, 2023 से प्रभावी थी। कैबिनेट ने पिछले साल सितंबर में दिवाली से कुछ हफ्ते पहले अतिरिक्त डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story