×

PM Modi Gujarat Visit: मोदी ने मोढेरा को पहला सोलर विलेज घोषित किया, 14,600 करोड़ रूपये के विकाय योजनाओं किया शुभारंभ

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं, वह 14,600 करोड़ रूपये के विकाय योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ–साथ विभिन्न जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

Krishna Chaudhary
Published on: 9 Oct 2022 6:49 AM IST (Updated on: 9 Oct 2022 6:38 PM IST)
X

PM Modi Gujarat Visit: विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात का सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। हिन्दुत्व के मुद्दे पर भाजपा और आम आदमी पार्टी की तकरार ने माहौल गरमा दिया है। चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता राज्य में बढ़ गई है। इसी क्रम में रविवार को वे एकबार फिर तीन दिवासीय दौरे पर गुजरात में हैं। प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य में 14,600 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ – साथ विभिन्न जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज शाम मेहसाणा जिले के मोढ़ेरा गांव में करीब 3900 करोड़ रूपये की कई परियोजनों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। मोढ़ेरा को 24 घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला गांव भी घोषित करेंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी गुजरात में पूरी तकत झोंके हुए हैं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story