TRENDING TAGS :
ब्रिक्स सम्मलेन से अलग मोदी, पुतिन ने की चीन में द्विपक्षीय बैठक
शिएमेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को ब्रिक्स सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोनों नेताओं की हाथ मिलाती तस्वीर साझा करते हुए कहा, "विशेष एवं विशेषाधिकृत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की।"
यह भी पढ़ें...ब्रिक्स देशों ने एक मत से आतंकवाद से निपटने का किया आह्वान
दोनों नेताओं ने इससे पहले तीन महीने पहले रूस के सेंट पीर्ट्सबर्ग में वार्षिक भारत-रूस सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी। इसके बाद इसी महीने अस्ताना में एससीओ बैठक में दोनों में भी दोनों की मुलाकात हुई थी।
सेंट पीटर्सबर्ग सम्मेलन में दोनों देशों के बीच तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र (केएनपीपी) की इकाई पांच और छह की स्थापना के लिए समझौते हुए थे।
यह भी पढ़ें...ब्रिक्स: PM ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, घोषणा पत्र में जैश-लश्कर का जिक्र
--आईएएनएस