×

रामेश्वरम में अब्दुल कलाम स्मारक का उद्घाटन करेंगे मोदी

Rishi
Published on: 26 July 2017 5:17 PM IST
रामेश्वरम में अब्दुल कलाम स्मारक का उद्घाटन करेंगे मोदी
X

चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के स्मारक का उद्घाटन करेंगे। तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी, केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।

ये भी देखें:भारत अपने सैनिकों को बिना शर्त वापस बुलाए तभी होगी बातचीत

कलाम का दो वर्ष पूर्व शिलांग में हृदयाघात से निधन हो गया था। उन्हें रामेश्वरम के पेई कुरुम्बू में दफनाया गया था।

मोदी 15 करोड़ रुपये की लागत से बने स्मारक के उद्घाटन के बाद 'कलाम 2020 विज्ञान वाहन' को हरी झंडी दिखाएंगे।

ये भी देखें:‘इंदु सरकार’ को सेंसर बोर्ड समीक्षा समिति की मंजूरी, मधुर ने ली चैन की सांस

यह विज्ञान वाहन विज्ञान के क्षेत्र में कलाम की उपलब्धियां दर्शाते हुए कई राज्यों की यात्रा करते हुए 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पहुंचेगा। इस दिन दिवंगत कलाम की जयंती भी है।

इसी बीच, मोदी की यात्रा के मद्देनजर रामनाथपुरम जिले में स्थित रामेश्वरम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story