×

महाराष्ट्र : पीएम मोदी करेंगे 41 हजार करोड़ की परियोजनाओं का आरंभ

पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में तकरीबन 41 हजार करोड़ की आवासीय एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की परियोजनाओं का आरंभ करेंगे। पीएम के दौरे का आरम्भ एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम से होगा। इसके बाद राजभवन में ‘टाइमलेस लक्ष्मण’ किताब का विमोचन करेंगे।

Rishi
Published on: 18 Dec 2018 10:19 AM IST
महाराष्ट्र : पीएम मोदी करेंगे 41 हजार करोड़ की परियोजनाओं का आरंभ
X
फ़ाइल फोटो

मुंबई : पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में तकरीबन 41 हजार करोड़ की आवासीय एवं इंफ्रास्ट्रक्चर की परियोजनाओं का आरंभ करेंगे। पीएम के दौरे का आरम्भ एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम से होगा। इसके बाद राजभवन में ‘टाइमलेस लक्ष्मण’ किताब का विमोचन करेंगे। इसके बाद ठाणे - भिवंडी - कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-5 और दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-9 का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद नवी मुंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का आरंभ करेंगे।

ये भी देखें : मोदी कैबिनेट के फैसले: दो एम्स हॉस्पिटल और पटना में गंगा पर पुल निर्माण पर लगी मुहर

क्या है खास

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 18 हजार करोड़ की लागत से 89,771 बजट आवासों का निर्माण होना है। इसके बाद पीएम पुणे जाएंगे। यहां हिंजेवाड़ी और शिवाजीनगर के मध्य तीसरी मेट्रो लाइन का शिलान्यास करेंगे। मोदी मंगलवार रात ही दिल्ली लौट जाएंगे।

ये भी देखें : भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के नए CM के रूप में ली शपथ

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story