×

जीत के बाद मोदी कल मां से लेंगे आशीर्वाद, सोमवार को काशी की जनता को देंगे धन्यवाद

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मां का आशीर्वाद लेने कल शाम गुजरात जाऊंगा। उसके अगले दिन सुबह मैं काशी में हूंगा और इस महान भूमि के लोगों ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए उनका शुक्रिया अदा करूंगा। ’’

Roshni Khan
Published on: 25 May 2019 11:00 AM IST
जीत के बाद मोदी कल मां से लेंगे आशीर्वाद, सोमवार को काशी की जनता को देंगे धन्यवाद
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मां का आशीर्वाद लेने रविवार को गुजरात जाएंगे।

मोदी सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जहां से उन्होंने 4.79 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीता है।

ये भी देंखे:सूरत अग्निकांड: मरने वालों में 16 लड़कियां और 4 लड़के शामिल

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मां का आशीर्वाद लेने कल शाम गुजरात जाऊंगा। उसके अगले दिन सुबह मैं काशी में हूंगा और इस महान भूमि के लोगों ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए उनका शुक्रिया अदा करूंगा। ’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story