×

मोदी की LOC दिवाली! सीमा पर जवानों का बढ़ाया मनोबल, कही ये बातें

भारतीय सेना के विशेष हेलीकाप्टर से एलओसी पर पहुंचे प्रधानमंत्री के साथ रक्षामंत्री के अलावा सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने जवानों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि उनकी बदोलत आज देशवासी शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों में यह पर्व मना रहे हैं।

SK Gautam
Published on: 27 Oct 2019 12:59 PM IST
मोदी की LOC दिवाली! सीमा पर जवानों का बढ़ाया मनोबल, कही ये बातें
X

पुंछ: हम शांति से अपने घरों में अपने प्रियजानो के साथ हर त्यौहार इस लिए मना लेते हैं, क्योंकि सीमा पर हमारी सेना के जांबांज नौजवान पर्व पर भी मुस्तैदी से भारतीय सीमा की रक्षा में तैनात रहते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन जांबाज जवानों के साथ त्यौहार की खुशियां मनाने व उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जिला पुंछ में एलओसी से सटे भिंभर गली सेक्टर में पहुंचे हैं।

विशेष हेलीकाप्टर से एलओसी पर पहुंचे प्रधानमंत्री

भारतीय सेना के विशेष हेलीकाप्टर से एलओसी पर पहुंचे प्रधानमंत्री के साथ रक्षामंत्री के अलावा सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने जवानों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि उनकी बदोलत आज देशवासी शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों में यह पर्व मना रहे हैं।

ये भी देखें : TRAI का नया रुल, अब कराना पड़ेगा टीवी के लिए भी KYC

जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान जिला पुंछ में एलओसी के करीबी इलाकों में आए दिन सीज फायर का उल्लंघन करता रहा है जिसका मुहतोड़ जवाब हमारे सैनिकों ने भी बखूबी दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस सेक्टर में पहुंचे हैं वहां भी कई बार पाकिस्तानी सैनिक गोलाबारी कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने गोलाबारी में भारतीय सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों को दुश्मन देश की हर नापाक साजिश को नाकाम बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने जवानों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि गुलाम कश्मीर में मौजूद आतंकवादी किसी भी तरह भारतीय सीमा में घुसपैठ कर यहां की शांति को भंग करना चाहते हैं परंतु हमें उनके इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है।

रिहायशी इलाकों में रह रहे लोगों की बहादुरी को भी किया सलाम

सीजफायर उल्लंघन के दौरान शहीद हुए जवानों को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। यही नहीं उन्होंने नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों में रह रहे लोगों की बहादुरी को भी सलाम किया।

ये भी देखें : धूंध में डूबा दिल्ली! आज है दिवाली, बढ़ रहा वायु प्रदूषण का स्तर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर भारतीय जवान सीमा की रक्षा कर रहे हैं तो सीमा से सटे रिहायशी इलाकों में रह रहे ये लोग भी हर गतिविधि पर नजर रखे हैं। जब कभी कोई आतंकवादी जवानों की नजरों से बचकर भारतीय सीमा में घुसपैठ कर जाता है तो यही लोग उनकी जानकारी देकर देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं।

सीमा से सटे इलाकों में रहा रहे लोग अगर इसी तरह भारतीय सेना की मदद करते रहे तो, वो दिन दूर नहीं कि सीमा से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story