TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Monkeypox Alert in UP: अभी-अभी दिल्ली में मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, आइए जानें यूपी में कितना खतरनाक

Monkeypox Alert in UP: पड़ोसी राज्य दिल्ली में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद यूपी सरकार अलर्ट हो गई है।

Krishna Chaudhary
Published on: 27 July 2022 9:56 AM IST (Updated on: 27 July 2022 9:57 AM IST)
monkeypox case
X

monkeypox case| (Social Media)

Click the Play button to listen to article

Monkeypox Alert in UP: कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) वायरस का खतरा बढ़ने लगा है। दुनियाभर में तेजी से इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में भी यह वायरस पांव पसारने लगा है। दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मरीज सामने आया है। मंकीपॉक्स जैसे लक्षण (monkeypox symptoms) दिखने के बाद उसे लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध मरीज हाल ही में विदेश से लौटा है। मरीज का सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट नहीं आई है।

इससे पहले बीते दिनों दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित पहला मरीज मिला था। मरीज का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं था। ये देश में आए अब तक 4 मामलों में पहला मामला था, जहां मरीज का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं था। इससे पहले केरल में आए तीनों मामले का ट्रेवल हिस्ट्री थी। सभी मरीज यूएई से केरल आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने शरीर में दर्द की शिकायत की है। डॉक्टरों ने उसे अभी निगरानी में रखा है।

यूपी सरकार अलर्ट

पड़ोसी राज्य दिल्ली में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद यूपी सरकार अलर्ट हो गई है। प्रदेश सरकार ने मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में प्रत्येक में 10 बेड रिजर्व किए हैं। इसके अलावा निगरानी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि हाल ही में यूपी से तेलंगाना गए एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स जैसा लक्षण मिला है। संदिग्ध मरीज को हैदराबाद के फीवर अस्पताल में रखा गया है, जो तेलंगाना का मंकीपॉक्स के लिए राज्य का नोडल अस्पताल भी है। संदिग्ध मरीज का रिपोर्ट अभी नहीं आया है।

अगर मंकीपॉक्स का प्रक्रोप तेजी से फैलता है तो ये उत्तर प्रदेश जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य के लिए भयावह होगा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर इसका उदाहरण है। ऐसे में यूपी सरकार पड़ोंसी राज्यों में मामले सामने आने के बाद सतर्क हो गई है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों में जुट गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यूपी समेत देश के सभी राज्यों से संदिग्ध मरीजों पर नजर रखने और संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट भेजने को कहा है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story