×

15 मई तक दस्तक दे सकता है मानसून, देशभर में शुरू हो चुकी है प्री-मानसून बारिश

aman
By aman
Published on: 12 May 2017 5:04 PM IST
15 मई तक दस्तक दे सकता है मानसून, देशभर में शुरू हो चुकी है प्री-मानसून बारिश
X
15 मई तक दस्तक दे सकता है मानसून, देशभर में शुरू हो चुकी है प्री-मानसून बारिश

नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार मानसून के अनुकूल मौसम की स्थितियां बन चुकी है, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 15 मई तक मानसून पहुंच जाएगा। इसी के साथ पूरे देश में प्री-मॉनसून की बारिश तेज पकड़ चुकी है। इस बात की संभावना अब काफी ज्यादा है कि केरल में भी 1 जून से पहले ही मानसून दस्तक दे देगा।

राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है बावजूद इसके बीते दो-तीन दिनों से शाम होते-होते मौसम बदल जाता है। साथ ही धूल भरी हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है। लेकिन मौसम का ये मिजाज अगले 24 घंटों में बदलने जा रहा है।

16 मई से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक आर. विशेन के मुताबिक, '13 मई से 16 मई तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा। दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। हालांकि, वातावरण में नमी बरकरार रहेगी।' मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से निजात 16 तारीख की शाम को मिल सकती है। बात सिर्फ दिल्ली एनसीआर की ही नहीं है बल्कि पंजाब और हरियाणा में भी कई जगहों पर इस दौरान बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बारिश होने की संभावना रहेगी।

पू्र्वोत्तर भारत में जोरदार बारिश का दौर

पू्र्वोत्तर भारत में घने बादलों की आवाजाही के बीच जोरदार बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में असम और मेघालय के सभी इलाको में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। तेज बारिश का दौर अभी अगले एक हफ्ते तक चलता रहेगा। असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में अगले दो तीन दिनों में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story